नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रविवार को दिल्ली के कालकाजी में आयोजित हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट के सम्मान समारोह में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें एशियन मैराथन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा और यूनियापुर के सीएमडी व मुख्यअतिथि श्री मनोज कुमार द्वारा सभी वर्ग के टॉप रनर्स को ट्रॉफी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
यहां बता दें कि हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ देश में ड्रग्स एब्यूज के खिलाफ भी अभियान चलाती है। लोगों को अच्छी सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट ने अपने 18वें सम्मान समारोह में बीआरजी ग्रुप बहादुरगढ़ के टीम लीडर दीपक छिल्लर व सभी धावकों को समाज में स्वास्थ्य को लेकर फैलाये जा रहे संदेश के तहत सम्मानित किया। इस मौके पर एशियन मैराथन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा व यूनियापुर के सीएमड मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को सम्मान प्रत्र व ट्रॉफी भेंटकर उनका हौसला बढ़ाया।
सम्मान समारोह में 10 कि मी की दोड में बी० आर० जी० ग्रुप राकेश डबास, सुरेश राठी, मुकेश दहिया, डी पी एस रावत तथा 5 कि मी महिला वर्ग मे सुरभी शर्मा, को ट्रॉफी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके इलवा परीक्षित वर्मा, ज्योति सिंह, प्रवीण, अरबिंद,चेतन,कृष, पर्दुमन, गौत्मन्दु सरकार को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इसके साथ ही दीपक छिल्लर को राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान और नार्कोटिक कण्ट्रोल बुएरो के अवार्ड से सम्मानित किया गया। बहादुर गढ़ रनर्स ग्रुप के सबसे ज्यादा धावक टॉप वर्ग मे आने के कारण बेस्ट ग्रुप की ट्रोफी से भी सम्मानित किया गया।
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”