नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/भावना शर्मा/-
हर साल की तरह इस बार भी बहादुरगढ़ में बाल दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया जिसे बीआरजी ग्रुप व द डेयरडेविल्स ग्रुप ने मिलकर आयोजित किया। इस आयोजन में 1,3,5 व 10 किलोमीटर रेस का आयोजन किया गया जिसमें बहादुरगढ़ के धावक जमकर दौड़े।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए ग्रुप के सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि स्वच्छ बहादुरगढ़-हरित बहादुरगढ़ के नारे के साथ यह प्रतियोगिता करवाई गई है। इस प्रतियोगिता मे सभी आयु वर्ग के बच्चो, महिलाओं व पुरुषो ने भाग लिया। 16 साल से कम आयु के बच्चो के लिये 1 किमी, 3 किमी और 16 साल से उपर के सभी आयु के लिए 5 किमी व 10 किमी दौड़ कराई गई। प्रतियोगिता के लिए फ्री पंजीकरण 13 नवम्बर तक ऑनलाइन किया गया था जिसमें बहादुरगढ़ शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। द डेयरडेविल्स के दीपक चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत कराई।
1 किमी दौड़ के परिणामः-
1 कि मी दौड़ लडको में अनुज ने पहला स्थान, नैतिक ने दूसरा स्थान और अनुराग सागर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
1 कि मी दौड़ लडकिओ में मुस्कान ने पहला स्थान,ज्योति कौशिक ने दूसरा स्थान और दीपिका कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया।
3 किमी दौड़ के परिणामः-
3 कि मी दौड़ लडको में अंकित ने पहला स्थान, धर्मवीर ने दूसरा स्थान और विनीत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
3 कि मी दौड़ लडकिओ में अर्पिताअर्पिता ने पहला स्थान, निष्ठा ने दुसरा स्थान और शर्मिला ने तीसरा स्थान हासिल किया।
5 किमी दौड़ के परिणामः-
5 कि मी दौड़ में कि मी रन में आयुष यशवीर राठी ने पहला स्थान, विनोद राठी ने दूसरा स्थान और दिनेश पांचाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वही 10 कि मी दौड़ में पीयूष ने पहला स्थान, नरेंद्र घनघस ने दूसरा स्थान और मुकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अलग अलग वर्गो मे पहले तीन विजेताओं को बी आर जी के वरिष्ठ सदस्य जगदीश राठी, सुचेत शौकीन, भृगु कुमार, वीरेंद्र राणा, सतीश देसवाल, भृगु कुमार, वीरेंद्र राणा, सतीश देसवाल, नरेंद्र,मुकेश दहिया द्वारा मेडल प्रदान किए गये।
चूंकि वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से प्रभावित है। साथ ही सुशील अत्री, पुषेंदर राणा, शक्ति राणा और अजय धनखड़ ने सब से आह्ववान किया गया कि वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए खाद्य पदार्थ में विटामिन-सी, ओमेगा फैटी एसिड लें, तुलसी, अदरक, नींबू, मैग्नीशियम युक्त आहार काजू की तरह, ओमेगा 3 के लिए अखरोट लें।
साथ ही सब इंडोर प्लांट्स यानी घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधों लगाये ये घर की शोभा ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि अंदर के वातावरण को ताजगी से भर देते हैं। वजह से लोग बीमार कम होते हैं। स्पाइडर प्लांट, इंग्लिश ईवी, बोस्टन फर्न, पीस लिली, चाइनीज एवरग्रीन, गोल्डन फोटोज प्लांट,बैंम्बू, रबर और एलोवेरा, फिलोडेंड्रोन पौधा लगा सकते हैं। अपने निकटतम और प्रिय आस पास के लोगों से भी आह्ववान करे।
More Stories
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
“कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें…”, तिरुपति लड्डू विवाद पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
“आप पर लाठिचार्ज किया गया…”, किसान को साधने में जुटीं प्रियकां गांधी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई