
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों और धार्मिक स्थलों पर हुए हमलों को लेकर आरएसएस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि ये हमले एक साजिश का हिस्सा थे ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को वहां से खदेड़ा जा सके। इसके साथ ही आरएसएस की ओर से केंद्र सरकार से अपील की गई है कि वह इस संबंध में बांग्लादेश से बात करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कर्नाटक के धारवाड़ में संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बात कही गई। आरएसएस के सह-सर कार्यवाह अरुण कुमार ने कहा कि संघ यह मांग करता है कि बांग्लादेश सरकार को उन तत्वों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेना चाहिए, जिन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले किए।
आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत धारवाड़ में गुरुवार को हुई। आरएसएस का कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का सफाया और उन्हें बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। हिंदुओं पर हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। जानबूझ कर फर्जी खबरें चलाई गईं और धार्मिक संघर्ष पैदा किया गया था। आरएसएस ने संयुक्त राष्ट्र व मानवाधिकार आयोग पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। आरएसएस का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले पर यूएन चुप रहा। आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी समिति की बैठक में प्रस्ताव पास करते हुए ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार ने बताया कि संघ की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की जांच की जाए और इसमें जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि विश्व में बसे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए वह कदम उठाए और बांग्लादेश सरकार से भी इस संबंध में बात करे।
बांग्लादेश में दुर्गा पंडालों पर निशाना बनाया गया था। अलग-अलग जगह पर उपद्रवी भीड़ ने दुर्गा पंडालों पर हमला किया कर दिया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा इस्कॉन मंदिर पर भी हमला हुआ था। इस हमले में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में भी आग लगा दी गई थी। इस्कॉन मंदिर पर हमले के कुछ दिन ही बाद भीड़ ने हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया था। करीब 50 से ज्यादा हिंदू घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस दौरान करीब 20 हिंदू घर पूरी तरह जल गए थे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार