बहादुरगढ़/- 21.9 किमी की इस मैराथन में की शुरुआत आबूरोड मनमोहिनीवन में बीते रविवार 6 बजे की गई। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 17वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बहादुरगढ रर्नस ग्रुप सहीत पुरे भारत से साथ ही 4 देशों के 35 सौ धावक दौड़ लगाई। इनमें 12वीं क्लास में पढ़ रहे विद्यार्थी से लेकर 67 साल के बुजुर्ग शामिल हुए। कई प्रोफेशनल रनर के साथ साथ कई शौकिया तौर पर दौड़ लगाई
दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा इस हाफ मैराथन की शरुआत पैरा ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट दुतीचंद एवं 1992 की एशियाई मैराथन की गोल्ड मेडलिस्ट सुनीता गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर की। सवेरे 9.30 बजे से माउंट आबू के ओम शांति भवन में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। आबु मे 2 दिन से रनर्स का आना जारी रहा मैराथन में भारत के हर कोने से रनर्स भाग लिया । कई हजारों किमी का सफर तक करके आबूरोड पहुंचे।
मैराथन में बी आर जी ग्रुप से लड़कियों में भूमि ने दूसरा स्थान कर 41 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई वहीं 45 + आयु में वही सुभाष ने दूसरे स्थान प्राप्त कर 41 हजार रुपये वही महिलाओं में 45 +आयु मे भावना ने तृतीय स्थान हासिल कर 31 हजार रुपये की राशि जीती। साथ ही प्रत्येक रनर्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप से महिलाओं में डा किरण छिल्लर,प्रकृति,सुमन,शिखा सचान,सोनिया,भूमि,भावना,सोभा शर्मा,ज्योति पाल,ज्योति शर्मा ,मीनाक्षी वही डॉ सतीश सांगवान, डा इमरोज, सुरेंद्र सहरावत,लक्ष्मण सिंह पंवार,भोजराज टांक,पुष्कर रत्नम,राजेश भूरिया,राजीव कुमार,विक्रांत कम्बोज,नसीब चंद,निकुंज,गुलाब सिंह,अनुराग सचान,अक्षत सचान,अर्जुन सचान,सुनील कश्यप,आशीष कुमार ,नक्ष धनखड़ ,हिमांशु,देवेन्द्र प्रसाद,बह्मप्रकाश मान,मनोज पांडे,शमशेर यादव,सोनू अग्रवाल, महिंदर मेहरा,अनिल सुमन,अनुज,पंकज ,मुकेश कुमार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि, विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई ।
सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाए दी और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के लिए JPC को मिले 84 लाख ईमेल और 70 बॉक्स में लिखित सुझाव, जानें कब होगी अगली बैठकें?
भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब चीन से होगा महामुकाबला
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
Nipah virus से केरल में एक युवक की मौत, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
गोपाल कांडा को समर्थन देगी भाजपा, सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामंकन
“मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन आवश्यक”, सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोला हमला