नई दिल्ली/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- बीते रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 10 के चैलेंज में बहादुरगढ़ में ग्रुप के 70 धावको ने हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 17 मार्च को डीटीयू यूनिवर्सिटी द्वारा दिल्ली मैराथन ग्रुप के साथ मिलकर डीटीयू 10के चैलेंज का आयोजन किया।
दीपक छिल्लर ने बताया कि चैलेंज में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने “टॉर्च बैरियर“ के रुप मे काम किया। इस चैलेंज में करीब 850 धावको ने भाग लिया जिसमें 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन कराया गया। यह आयोजन दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुआ जिसमें सभी छात्रो ने और अलग-अलग ग्रुपों के धावको में बच्चे, बडे, बूढ़े, जवान सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नीरज छिल्लर ने फ्रंट लाइन में आकर कमान को संभाला। वहीं बैक हैंड पर धीरज छिल्लर, दीपक छिल्लर, अरुण विजयरन और दिल्ली मैराथन ग्रुप रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रतीक शर्मा जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार प्रोफेसर मधुसूदन जी ने फ्लैग ऑफ कर दौड़ का शुभारंभ किया तथा सभी विजेताओं को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।
बी आर जी ग्रुप के प्रवीन सांगवान,दीपक छिल्लर, बादल तेवतिया, राकेश डबास, शक्ति राणा, डा सुरेंदर सहरावत, सुभाष यादव, बह्म प्रकाश मान को अम्बेस्डर, मोटिवेटर के रुप मे मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
नारी शक्ति को दिखाते हुए डॉ किरण छिल्लर, रिंकी राणा, अंजना, नमिता, उर्मिला, सतेंदर, शालू, विजय, अमनजोत, सोनिया सिंह और बच्चो मे विहान छिल्लर ने पेसर की भुमिका निभाई।
बी आर जी ग्रुप से ओपन में 5 किलोमीटर दौड में सचिन ने प्रथम स्थान तथा 10 किलोमीटर में राजा ने पहला स्थान हासिल किया। वही आयु वर्ग 5 किमी 40$ में राकेश डबास ने प्रथम स्थान, धर्मवीर ने तृतीय स्थान हासिल किया। राजेश ने 5 किमी मे ं50$ में प्रथम स्थान,10 किमी दौड में किरण नरूला ने आयु वर्ग मे 40$ मे द्वितीय स्थान, सुषमा सहरावत ने 10 किमी पहला स्थान गुडगाँव मे आयोजित एक ओर दौड मे चदंन कुमार ने अरावली ट्रेल रन 8 किमी में प्रथम स्थान हासिल किया।
वृंदा विजयरन, समर विजयरन, सौरभ शौकीन, सनी राणा, सुमित राणा, रविता विजयरन, शैलेन्द्र वर्मा, सिल्की राणा, रिंकी राणा, मनीषा गहलौत, नीतू, दीपेन्द्र, नवीन राणा, धीरज, हर्षवर्द्धन हुडा, राजेश स्वामी, शलभ खरे, रत्नेश सिंह, अमनदीप, राम सिंह, सुनील सिकरी, यश कुमार यादव, नवनीत, कुलवंत, गौरव, किरण नरूला, नरेंद्र जांगड़ा, रणबीर जी, सुषमा सहरावत, मुन्नी देवी, निकुंज ,कौशल शर्मा, अनुराग गोयल, गुलाब सिंह, रणबीर सिंह सांगवान, आकाश कुमार, लक्ष्मण, राजा भोजराज, जसवीर जुन, संदीप, सचिन, किरन छिल्लर, राम, धर्मवीर, तरुण, सवीटी, संदीप छिल्लर ने सफलतापूर्वक दौड पूरी कर समाज और यूथ को फिटनेस का संदेश दिया। बहादुरगढ़वासियों ने सभी विजेताओ को ढेर सारी शुभकामनाए दी तथा ऐसे ही बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की कामना की।
More Stories
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को हटाया, विपक्षी दलों ने की थी शिकायत
गढ़वा में सोरेन सरकार पर गरजे पीएम मोदी, रोटी-बेटी-माटी का उठाया मुद्दा
‘आज युवा सिफारिश की बजाय मेहनत कर रहे हैं’ पुस्तक मेले में बोले सीएम नायब सैनी
‘अगर नामांकन वापस नहीं लिया तो…’ शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने दी बागी उम्मीदवारों को चेतावनी
मिथुन चक्रवर्ती की पहली बीवी हेलेना ल्यूक का निधन, फेसबुक पर किया था ये आखिरी पोस्ट
‘इस बार कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है’ JMM, RJD और कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी