नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ /मानसी शर्मा- चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के कांबली गांव में एक 8 साल की बच्ची की अचानक सांप के काटने से हुई मौत।

आपको बता दें, कि बच्ची के परिवार वाले भी नहीं समझ पाए कि आखिर बच्ची की मौत कैसे हो गई? बच्ची पूरी तरह से नीली पड़ गई थी बच्ची के परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने के लिए निकले तभी उसने अपना दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की मौत किसी जहरीली चीज के काटने से हुई है। परिवार वालों को समझ नहीं आ रहा था आखिर बच्ची को किस जहरीली चीज ने काटा है।परिवार वालों को सीसीटीवी में कैद वीडियो से पता चला कि जब बच्ची शाम को 7:00 बजे पंप का स्विच बंद करने गई थी तभी उसको एक काले जहरीले सांप ने पैर पर डस लिया था। लड़की की उम्र 8 साल थी और वह तीसरी कक्षा में पढ़ती थी और लड़की का नाम गुरशिरात कौर था।
हम आपको बता दें कि सावन के महीने में अक्सर बाहर से बिच्छू सांप जैसे कई जहरीले जीव जंतु घरों का रुख कर लेते हैं और यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में अपने घरों को बंद रखें और साफ सफाई पर सतर्क ध्यान रखें तथा बच्चों को किसी भी तंग जगहों पर ना जाने दे और अपने घरों में सभी को एक बार सतर्क कर दे।
इन सब चीजों को अनदेखा ना करें अपनी और अपने बच्चों की सावधानी का विशेष ध्यान रखें जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
More Stories
पंजाब में आप के मान को झटका, आम आदमी पार्टी ने एकमात्र लोक सभा सीट गवाई
सैलजा का हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा
पंजाब का पैसा अब नेताओं के लिए नही, पंजाब सीएम का बड़ा फैसला
पंजाब मंत्रिमंडल का हुआ गठन, हर वर्ग व क्षेत्र को साधने की कोशिश
पंजाब की महाजीत के बाद केजरीवाल का आशीर्वाद लेने दिल्ली पंहुचे भगवंत मान
फौज की ड्यूटी से तंग आकर, अपने ही 4 साथी BSF जवानों पर चला दी गोली