
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पश्चिमी दिल्ली/भावना शर्मा/- पश्चिमी जिला पुलिस ने एक बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए वारदात की मास्टरमाइंड एक युवती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक नाबालिग को भी इस मामले में पकड़ा गया हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी तनु ने पैसे के लालच में दो साल के बच्चे का अपहरण किया, लेकिन पुलिस पे सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों को पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि राजौरी गार्डन थाना पुलिस को 22 दिसंबर को राधानी कालेज के फ्लाईओवर के पास से दो साल के बच्चे के अपहरण की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने धटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें एक बाइक पर दो युवक वहां संदिग्ध घुमते नजर आये। तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की और फिर विपिन नामक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी तनु, आदर्श नगर निवासी सलमान व एक नाबालिग को भी पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी तनु ने बताया कि वह राजौरी गार्डन स्थित एक आइवीएफ अस्पताल में एग डोनर का काम करती है। उसकी बहन को सरोगेसी केस के लिए अच्छी खासी रकम मिलती है। इस बीच तनु को पैसे की जरूरत थी तो उसने शकूलपुर के एक एजेंट तारा के जरीये पता चला कि पंजाब के एक दंपत्ति को बच्चा गोद लेना है। उसके बाद उसने सहयोगियों के साथ मिलकर राजौरी गार्डन इलाके से दो साल के बच्चे का अपहरण करने की साजिश रची। उसने अपने सहयोगियों को पैसा मिलने पर 20-20 हजार रूपये देने का वादा किया। बच्चे अपहरण करने के बाद आरोपियों ने इच्छुक दंपत्ति को बच्चा दिखाय लेकिन कानूनी दस्तावेज नहीं होने की वजह से दंपत्ति ने बच्चा गोद लेने से मना कर दिया। इधर आरोपी फर्जी कागजात बनाकर किसी और के हाथों में बच्चा बेचने की तैयारी करने लगे लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हें ढूढ कर पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
More Stories
भगवान से प्रीति बढ़ाने का महोत्सव है जन्माष्टमी
नेक्स्ट सुपरमॉडल एवं बेस्ट आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2022 का सफल आयोजन संपन्न
नवगांव आसाम में ढोलक व बांसुरी तान पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा का किया गया आह्वान
जम्मू-कश्मीर में अब प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान का अधिकार
पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद
चार साल से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख का था ईनाम