
NMNews भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश को विवादों से निकालने के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की मांग उठाई। इसके लिए उन्होने द्रोपदी ट्रस्ट की डाॅ. नीरा मिश्रा के शोध का हवाला भी दिया। साथ ही उन्होने तमिलनाडु के एक महान ऋषि की बात को दोहराते हुए कहा कि जबतक दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ नही रख जायेगा तब तक देश विवादों से घिरा रहेगा।
राज्यसभा सदस्य स्वामी ने दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखने की मांग उठाई है। उन्होंने लिखा कि डॉ. नीरा मिश्रस् के शोध में पाए गए तथ्य राजधानी के दोबारा नामकरण के लिए पर्याप्त हैं। इसके साथ ही स्वामी ने यह भी लिखा कि तमिलनाडु के एक महान ऋषि ने मुझे बताया था कि जबतक दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ नहीं कर दिया जाता तबतक देश में विवादों की स्थिति बनी रहेगी।
बता दें कि डॉ. नीरा मिश्रा ने अपने शोध पत्र में ऐसे कई साक्ष्य इकट्ठे किए हैं जिनसे यह प्रमाणित होता है कि वर्षों पहले मौजूदा दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ हुआ करता था। शोध में बताया गया है कि महाभारत में तो इसका जिक्र है ही, साथ ही 1911 में ब्रिटिश सरकार की अधिसूचना में भी इसके प्रमाण मिलते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के रिकॉर्ड के साथ ही ब्रिटिश व मुगल शासन के राजस्व व अन्य रिकॉर्ड में भी इसका नाम इंद्रप्रस्थ होने का उल्लेख है।
More Stories
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप बना दिल्ली एन सी आर का नम्बर वन ग्रुप जीती बहादुरगढ शहर के नाम पोटपुरी ट्राफी
इस बार दिल्ली के रामलीला में जलेंगे सनातन विरोधी पुतले, कुल मिलाकर होंगे 4 पुतले
शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ बनाम प्रभास की ‘सलार’: कौन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी धमाल मचाएगी?
कूड़ो के अंबार से सड़क जाम एवमगंदगी से बेहाल लोगों के कष्ट को दूर करने के लिए सोलंकी ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया।
स्पीकिंग आर्ट फेस्ट में शामिल हुए लोक सभा सांसद राहुल गांधी, प्रतिष्ठित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी की शिरकत
भ्रष्टाचार में आरोपित दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को पद से हटाया