नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र जिला नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली ने फिट इंडिया-हिट इंडिया रन-2.0 का आयोजन किया। जिसमें जिलाधीश कार्यालय व शहीद स्मृति चेतना समिति ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक श्याम सुंदर जोशी, भारत सरकार के पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष भगवानदास साहनी, एसडीएम हेड क्वार्टर कंझावला, जिला युवा अधिकारी अजीम अंसारी, बवाना क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी एवं पूर्व प्रत्याशी बवाना क्षेत्र रविंद्र इंद्राज सिंह, रोहिणी क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी इंजीनियर भूपेंद्र शर्मा, शहीद स्मृति चेतना समिति के महासचिव देवी दत्त सजल, भारत टीवी के संस्थापक संदीप राणा, मां सरस्वती जन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजीत चौधरी व संदीप त्रिपाठी, नेहरू युवा केंद्र की कार्यालय अध्यक्ष अनिता कौशिक, रोहिणी विकास समिति के संस्थापक सदस्य अभिषेक साहू, राष्ट्रीय कवि दीपक वार्ष्णेय तथा सर्वोदय बाल विद्यालय केशवपुरम के एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे।
मुसलाधार बारिश के बीच जब सभी यह संभावना व्यक्त कर रहे थे कि अब यह कार्यक्रम पूरा नही हो पायेगा तब कार्यक्रम में आये अतिथियों ने बच्चों के उत्साह व अदम्य साहस को देखते हुए कार्यक्रम आगे जारी रखने का ऐलान किया और बच्चों ने न केचल फिट इंडिया रन में दौड़ लगाई बल्कि क्षेत्र के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानदास साहनी, एनवाईके के संगठन निदेशक श्याम सुंदर जोशी व एसडीएम बवाना ने फिट इंडिया रन को हरी झंडी दिखाई। फिट इंडिया रन के तहत लड़के -लड़कियों ने पूरे जोश के साथ 3 किलोमीटर की दौड़ को पूरा किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री साहनी ने खराब मौसम में भी बच्चों के उत्साह को देखकर कहा कि बच्चों में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साह जिसे देखकर उनका उत्साह भी दोगुना हो गया है। उन्होने बच्चों को देश की मिट्टी से जुड़ने का संकल्प कराया और वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगवाये। इस अवसर पर एसडीएम कंझावला ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए सेहत का डोज आधा घंटा रोज की शपथ दिलवाई। वहीं कार्यक्रम में प्रेम कुमार शुक्ला और देवीधर सजल ने अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाई। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कवि प्रेम कुमार शुक्ला और जिला युवा अधिकारी अजीम अंसारी ने किया। इस अवसर पर 123 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया। झंडा लगाने का खर्च इंजीनियर भूपेंद्र शर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में दिया और इस तरह के देशभक्ति पूर्ण कार्य करने कि आगे भी अपनी इच्छा जताई। नेहरू युवा केंद्र संगठन ने उन्हे इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसडीएम हैड क्वार्टर ने सभी बच्चों व सहयोगियों की बहुत प्रशंसा की और पूरा साल चलने वाले अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में सर्वोदय विद्यालय केशवपुरम के छात्र नवीन मिश्रा, हार्दिक राठौर, मुकुल, हर्षित, सुधांशु व एनएसएस के हरी डिफेंस एकेडमी के इंस्ट्रक्टर और बच्चों ने अन्य संगठनों व संस्थानों के बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा रैली निकाली। इस अवसर पर सभी बच्चों का तिरंगे के पटके पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। एनवाईके के युवा अधिकारी अजीत अंसारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया फिट इंडिया रन का आयोजन
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की शानदार जीत, शहर का नाम किया रोशन
सहजन: सेहत और सौंदर्य का प्राकृतिक खजाना
नवरात्रि में हेल्दी व्रत के स्नैक्स: सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प
शहीद आश्रितों को 2 करोड़ व अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का कांग्रेस मेनिफेस्टो में वायदा