नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- पूरे देश में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बहादुरगढ़ रनर्स गु्रप पुस इंडिया पुस चैलेंज का 10 से 17 जून तक पूरे देश में आयोजन कर रहा है। बीआरजी के इस आयोजन में फिटिस्तान एक फीट भारत और राजेंद्रा सोमानी इनीशिएटिव अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को बीआरजी ने बहादुरगढ़ शहर के बीआरजी प्वाइंट सेक्टर-9 के पार्क में पुस इंडिया पुस चैलेंज का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में बच्चों, महिलाओं, खिलाड़ियों व बुजुर्गों ने भाग लिया।
चैलेंज जिसका उद्देश्य लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना व देश में छुपे हुए टैलेंट को बाहर निकाल कर लाना है। फिटिस्तान- एक फीट भारत के कैप्टन दीपक छिल्लर और डॉ किरन छिल्लर हैं। दीपक छिल्लर ने बहादुरगढ़ शहर में, वही डॉ किरन छिल्लर ने गुड़गांव शहर के लोगों को पुस इंडिया पुस चैलेंज के बारे में बताते हुए लोगों को इस चैलेंज में भाग दिलवाया और फिटनेस के प्रति जागरूक किया। बहादुरगढ़ शहर में लगभग 120 लोगों ने इसमें भाग लिया जिसमें बच्चे, बड़े ,सीनियर सभी शामिल थे। पुस इंडिया पुस चैलेंज के बाद सभी को टी-शर्ट बांटी गई और जो टॉप 3 में आए उनकी वीडियो इस चैलेंज के लिए फाइनल राउंड मे भेजी गई।
यहां बता दें कि जो ऑल ओवर इंडिया से टॉप 10 महिला और 10 पुरुष को इनाम राशी ओर गिफ्ट प्रदान किए जाएगे बहादुरगढ़ शहर के लोगों ने और बीआरजी ग्रुप के सदस्यो ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शारीरिक काबिलियत को आजमाया। बच्चो में यश ने पहला, लक्षित ने दुसरा, कृत्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। 50 प्लस आयु वर्ग में बह््रम प्रकाश ने पहला, जगदीश राठी ने दूसरा, धर्मवीर ने तृतीय स्थान हासिल कर युवाओ को मैसेज दिया। वही युवा वर्ग मे बिस्वास रजनं ने पहला, दिनेश ने दुसरा व विकास छिल्लर ने तृतीय स्थान के साथ-साथ रनिंग स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी आगे ध्यान देने का प्रण लिया।
पुस इंडिया पुस चैलेंज मे योगेश ,आशीष कुमार, जगदीश राठी, अमित कादियान, सतीश देसवाल, बह्म प्रकाश, शिव, लक्ष्य नितिन अत्री, आयुष, कृष, सरनाम, अंगद, विकास छिल्लर, अमित, विनोद राठी, जयदेव राठी, अयान सिंह, संदीप बूरा, विनीत कुमार, निरंजन, गुलाब सिंह, प्रदीप सांगवान, धर्मवीर सैनी, धर्मवीर सेन, सुरेंद्र दलाल, कपिल, अजीत, शाश्वत आनंद, प्रद्युम्न, दिनेश, आदित्य, रमेश शर्मा, अजय, अवनेश, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश, अजय कंडोल, अरुण, मोहित, रितेश, नरेंद्र घनघस, आर्यन, सुनील व दीपक इत्यादी ने भाग लिया।
More Stories
बुलडोजर मामले में केंद्र सरकार को मायवती ने दी सलाह, कहा- एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए
दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बादल, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा’, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के फिर बिगड़े बोल
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर हो रहे है चुनाव, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़
पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज
नाइजीरिया ने भारतीय तकनीक पर जताया भरोसा, भारत से खरीदे 4 ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर!