
मानसी शर्मा / – अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए रामनगरी सज चुकी है। शहर में वीआईपी और वीवीआईपी का आगमन में शुरू हो चुका है। इसी बीच अब इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं होंगे। वो घर से ही ये कार्यक्रम देखेंगे। आडवाणी ने ठंडा और खराब मौसम होने की वजह से अयोध्या दौरा रद्द किया है। दरअसल, आडवाणी की उम्र 96 साल है ऐसे में उनकी सेहत को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
दरअसल, आरएसएस नेता कृष्णा गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने आडवाणी के घर पहुंचकर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता दिया था। कहा गया था जब लाल कृष्ण आडवाणी समारोह में पहुंचेंगे उन्हें सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
‘सौभाग्य का योग’
वहीं निमंत्रण मिलने पर आडवाणी ने कहाथा कि ये बड़ा सौभाग्य का योग है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का अवसर मिला है। क्योंकि श्रीराम का मंदिर यह केवल एक पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर, केवल ऐसा प्रसंग नहीं है। इस देश की पवित्रता, और इस देश की मर्यादा की स्थापना पक्की होने का यह प्रसंग है।
‘हमारी एक दिशा होनी चाहिए’
उन्होंने आगे कहा था कि पहली बात, इतने वर्षों के बाद भारत के ‘स्व’ के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया। वो हमारे पुरुषार्थ के आधार पर किया। दूसरी बात है कि जो अपनी एक दिशा होनी चाहिए, उसको पकड़ने का प्रयास भी अनेक दशकों से हम लोग कर रहे थे, वो हमें मिल गई है और स्थापित हो गई है। एक विश्वास सबके मन में स्थापित हुआ है, उसके कारण संपूर्ण देश का वातावरण मंगलमय बना है और ऐसे में हम प्रत्यक्ष वहां उपस्थित रहेंगे, उस प्रसंग को देखेंगे, उसमें सहयोगी बनेंगे। यह कहीं किसी जन्म में पुण्य हुआ होगा उसी का फल हमको मिल रहा है। इसलिए मैं आपका कृज्ञतापूर्वक धन्यवाद करता हूं। ये तो मांग के भी न मिलने वाला अवसर है, वो मिला है। जरूर उसमें रहूंगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा