
मानसी शर्मा /- परिवारवाद को लेकर प्रशांत किशोर ने चल रहे राजनीतिक बहस के बीच राहुल गांधी और तेजस्वी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को लक्षित करते हुए कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र हैं, जिस वजह से कांग्रेस में वह एक महत्वपूर्ण नेता हैं। इसका ये मतलब थोड़ी है की वह देश के नेता बन जाएंगे।
राहुल गांधी देश के नेता नहीं हैं
दरअसल, परिवारवाद देश में इस समय बहुत चर्चा में है। इसी कड़ी में, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में वंशवाद पर जमकर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी को जो पद मिला है, वह अपने परिवार की वजह से मिला है। वह देश के कोई बड़े नेता नहीं होंगे।
तेजस्वी यादव पर भी परिवारवाद का आरोप
प्रशांत किशोर ने परिवारवाद के मुद्दे पर सिर्फ राहुल गांधी नहीं बल्कि तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कर सकते हैं। लालू यादव के लड़के हैं इसलिए डिप्टी CM बन गए हैं। क्रिकेट खेलते समय भी पानी ही ढोते थे। इन लोगों का क्या अर्थ है? इनको सबसे क्या मतलब है। लोगों को जाति-धर्म में बाँटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, टिकट वसूल कर पैसा बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी-मजबूरी में वोट देते हैं। इसके बाद ये लोग ज्ञान देने वाले नेता बनते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के लड़के होने के कारण तेजस्वी यादव RJD के नेता हैं। प्रशांत किशोर ने बताया कि तेजस्वी यादव को पथ निर्माण मंत्री पद पर नियुक्त करने की वजह क्या है? उन्हें समाज का दबा-कुचला वर्ग आवाज देता है, उन्हें अवसर दीजिए। अगर तेजस्वी यादव खुद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय लेते हैं और जो मुस्लिम मंत्री इसे संभालते हैं इसे अगर वे गृहमंत्री बन जाएं तो कौन रोकेगा?
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हसन, कर्नाटका में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का किया उद्घाटन
भाजपा ने लूटा न्यू इंडिया बैंक’, राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; पीएम मोदी से भी पूछे तीखे सवाल
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी क्रेमलिन और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार