
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की जायज मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष कर रही कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने वीरवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और जवानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुलाकात में फोर्स के साथ-साथ एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक के बाद तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कहा जल्द पूरी होंगी जवानों की जायज मांगे।
इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह नेएक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि माननीय रक्षा मंत्री के साथ निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई। डन्होने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की सीपीसी कैंटीन जीएसटी के चलते बाजार भाव पर आ गई है। जिसके लिए सरकार से सीएसडी कैंटीन की तर्ज पर सीपीसी कैंटीन पर जीएसटी छूट दी जाए वरना सीएसडी कैंटीन को सुरक्षा बलों के लिए अधिकृत किया जाए ताकि बाजार भाव से सस्ता घरेलू उपयोग में आने वाला सामान मिल सके। सशस्त्र झंडा दिवस की तर्ज पर अर्धसेना झंडा दिवस कोष की स्थापना की जाए ताकि जवानों, विधवाओं, विरांगनाओं, सेवारत एवं सेवानिवृत जवानों के पैंशन, पुनर्वास एवं कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल सके।
इस बैठक में जयेंद्र सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश ने माननीय रक्षामंत्री का ध्यान हाल ही में बजट सत्र के माननीया वित्तमंत्री जी द्वारा सेना के जवानों के बच्चों के लिए 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का जिक्र किया लेकिन पैरामिलिट्री जवानों वास्ते सरदार पटेल के नाम पर अर्धसेनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा नहीं की गई तो सरहदी चैकीदारों के बच्चे जाएं कहां की तरफ दिलाया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वास्ते सीजीएचएस डिस्पेंसरियों का विस्तार किया जाए। केंद्रीय सरकार से एक सर्वेक्षण कराया जाए कि जहां प्रदेशों में बहुतायत संख्या में पैरामिलिट्री परिवार निवास करते हैं वहां डिस्पेंसरियों का विस्तार किया जाए।
बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने विधवाओं, शहीद परिवारों व रिटायर्ड अर्धसेनिकों के कल्याण, पैंशन, पुनर्वास व अन्य भलाई संबंधित मसलों के निपटान हेतु राज्यों में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाने की मांग की गई। 23 नवंबर 2012 के ग्रह मंत्रालय आदेश को लागू किया जाए जिसमें सेना की तर्ज पर पैरामिलिट्री जवानों को एक्समैन दर्जा देने हेतु सभी राज्यों को जारी किया गया था।
वहीं रक्षामंत्री के सामने एक गंभीर मुद्दा जो कि देश की सुरक्षा व्यवस्था एवं एसएससी जीडी युवाओं के भविष्य के साथ जुड़ा है पर भी रक्षा मंत्री जी का ध्यान खींचा गया। गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी ने संसद बयान की ओर दिलाया, जब माननीय मंत्री जी ने कहा था कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 1 लाख 11 हजार सिपाहियों के पद खाली पड़े हैं तो फिर बाकी बचे 55 हजार मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की अपील की ओर साथ ही माननीय रक्षामंत्री जी से वेटिंग लिस्ट जारी करने की गुहार लगाई ताकि युवा सरहदों की सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा सकें।
वीएस कदम कोषाध्यक्ष ने बताया कि माननीय रक्षामंत्री ने मुलाकात के दौरान हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा निभाई गई। निष्पक्ष भूमिका की सराहना की और कहा कि कोरोना काल में आम जनमानस को निशुल्क दवाइयां, भोजन सामग्री का वितरण करते देशवासियों को गर्व है। रक्षा मंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सरकार उपरोक्त भलाई संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर उचित निर्णय लेंगी।
रणबीर सिंह ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि भलाई संबंधित मसलों पर चर्चा कर समाधान करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराई जाए ताकि उनके सामने कल्याण संबंधी मुद्दे संज्ञान में लाएं जा सके।
More Stories
मेट्रो में फिर अश्लील हरकत आई सामने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेट्रो के आगे कूदी युवती सफदरजंग अस्पताल की गई रेफर , कटा हाथ
वेडिंग update: दुल्हन परिणीति चोपड़ा का घर हुआ रोशन तो दिल्ली में राघव चड्ढा का सजा बंगला
महिला ने दिया एलियन जैसे बच्चे को जन्म तस्वीर हुई वायरल
डायबिटीज होगी जड़से खत्म , इस का सेवन करने से होगा दिल सेहतमंद काजू बादाम का बाप है यह मेवा
27 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज 500 किमी से ज्यादा, सेफ्टी में है 5 स्टार रेटिंग