नई दिल्ली/- पूर्वी दिल्ली के गांवों में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर चल रहे आंदोलन में अब दिल्ली पंचायत संघ भी शामिल हो गया है। गांव सादतपुर निवासी एडवोकेट हरीश प्रधान के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के तहत गांवों में सड़क पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने शेरपुर और खजूरी खास जैसे गांवों में पहुंचकर पंचायतों को संबोधित किया और आंदोलन को समर्थन दिया।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि पिछले एक दशक से गांवों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गांवों में विकास कार्य करवाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार को आवंटित बजट का उपयोग युद्धस्तर पर होना चाहिए। उन्होंने शासन प्रशासन पर गांवों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण लगातार ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याएं अनसुनी की जाती रही हैं। साथ ही गांवों के हाउस टैक्स माफ न होने, भवन उपनियम रद्द न करने और गांवों को व्यवसायिक श्रेणी में शामिल न करने पर दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया।
हरीश प्रधान ने बताया कि गांवों की सड़कों की खराब हालत को देखकर उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में यह आंदोलन शुरू किया था। तब से वे नंगे पैर रहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक गांवों की सड़कों का निर्माण शुरू नहीं होता। शेरपुर गांव प्रधान हेम सिंह की अध्यक्षता में पंचायत हुई। ग्रामीणों ने भी इस आंदोलन को पूरी तरह समर्थन दिया और सरकार से जल्द सड़कों के निर्माण की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण गांवों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है। पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा की जल्द ही दिल्ली देहात व गांवों की 18सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत बुलाई जाएगी।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
64 लोगों ने 4 साल तक बच्ची को बनाया दर्रिंदगी का शिकार, अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
पीएम मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं- राहुल गांधी