नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जब किसी व्याक्ति को पुरस्कापर और सम्मान मिलता है तो उसमें नई ऊर्जा आती है। ऐसे में जरूरत है बेहतर कार्य करने वालों को समय-समय पर सम्मान और प्रोत्सारहन देने की। ऐसा कहना है भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के महासचिव डॉकटर संदेश यादव का। भारत गौरव अवार्ड के चौथे संस्करण में भी देश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले बहुआयामी प्रतिभा के धनी व समाज उत्थामन में लगे महान और उत्कृष्ट लोगों को नई दिल्ली स्थित होटल शांगरी में सम्मान से नावाजा गया। पुरस्कार समारोह में श्री राव साहेब दानवे (रेल, कोल व खनन राज्य मंत्री, भारत सरकार), श्री फग्गन सिंह कुलस्ते (इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार) व श्री जॉन बारला (अल्पसंख्यक मामले राज्य मंत्री, भारत सरकार) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की।
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यी अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की और साथ ही प्रतिभाओं का मार्गदर्शन भी किया। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना, उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत करना बहुत ही बेहतर काम है जिसे भारत गौरव फाउंडेशन के महासचिव संदेश यादव बखूबी अंजाम दे रहे हैं। अब वह दिन दूर नही जब भारत गौरव अवार्ड भारत का नोबेल पुरस्कार कहलायेगा। उन्होने कहा कि वह भारत गौरव अवार्ड की चयन प्रक्रिया को लेकर काफी प्रभावित हुए है। उन्हे लगता है कि यह अवार्ड आने वाले समय में सम्मान का एक विषेष पुरस्कार कहलायेगा।
भारत गौरव पुरस्कार के इस चौथे संस्करण में कई कैटेगरी में गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव साहब दानवे, श्री जॉन बारला, राज्य सभा सांसद पद्मश्री डॉ. विकास महातमें, श्री अशोक बाजपेयी, लोक सभा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, सेंट्रल वक्फ काउंसिल, भारत सरकार में सदस्य श्री रईस खान पठान जी आदि सम्मांनित किए गए।
वहीं भारत गौरव पुरस्कार के तहत लोकसभा सांसद राममोहन नायडू, समाजसेवी संजीव कुमार (निदेशक एडब्ल्यूपीएल), एनसीबी के निदेशक आईएलएस अधिकारी श्री जापान बाबू यादव, अतिरिक्त निदेशक भारत सरकार आईआरएस श्री अतुल सिंह, इसरो के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस. वी. शर्मा, संयुक्त सचिव भारत सरकार, आईएएस श्री एस. पी. सिंह, समाजसेवी नीरज गुप्ता, कुश्ती खिलाड़ी कृष्ण भाइपुरिया, हिंदुस्तान गाइड से डॉ. विनोद विधूड़ी, डीएमस ग्रुप के सचिव श्री प्रेम कुमार गुप्ता, समाज सेवी आर. एस. अग्रवाल, को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इस बार एक अनूठी तरह का सम्मान भी इस समारोह में दिया गया जिसमें स्पेहशल गेस्ट ऑफ द डे गोवा से राज्यरसभा सांसद विनय तेंदुलकर, चेयरमैन एनसीएमईआई, भारत सरकार जस्टिस एन के जैन, लोकसभा सांसद श्रीरंग अप्पार बारने, केंद्रीय राज्यनमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व शिव कुमार यादव जैसी प्रतिभाओं को उनकी अनुपम कार्यशैली व उत्कृष्ट उपलब्धियों के प्रति सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह सभी अपने अपनी फील्ड में अनुपम कार्यशैली व उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। इस मौके पर आईआरएस अधिकारी दिनेश कुमार जांगिड़ ने कार्यक्रम की अध्यरक्षता कर सभी का मनोबल बढाया और अवार्डियों से अपील की कि वो भारत गौरव अवार्ड को इसी तरह गौरवान्वित करते रहे ताकि इसका एक सार्थक संदेश पूरे विश्व में जाये। हमारा लक्ष्य भारत गौरव अवार्ड को भारत का नोबेल अवार्ड बनाने का है जो आप सबके सहयोग से ही पूरा होगा।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन