नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाशिंगटन/शिव कुमार यादव/- पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच अमेरिका में रहने वाले एक सिख नेता ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय की मांगों को पीएम मोदी ने पूरा किया है। बता दें कि सिख ऑफ अमेरिका संगठन के चेयरमैन जस्सी सिंह ने यह बात कही है। जस्सी सिंह अमेरिका में सिख समुदाय के एक बड़े नेता हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने उनकी बैठक में नारेबाजी की थी। वहीं अमेरिकी सिख समुदाय अब पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है।
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐतिहासिक पल
जस्सी सिंह ने पीएम मोदी के आगामी अमेरिका दौरे को ऐतिहासिक पल करार दिया। बता दें कि पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अमेरिका की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। जस्सी सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका आ रहे हैं और यह एक ऐतिहासिक पल है। सिंह ने कहा कि सिख प्रतिनिधिमंडल ने जब भी पीएम मोदी के सामने अपनी मांगें रखी हैं, हर बार पीएम मोदी ने उन मांगों को पूरा करने की कोशिश की है। जस्सी सिंह ने कहा कि इस बार भी सिख प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिलेगा और उन्हें धन्यवाद देगा।
’सिख समुदाय से प्यार करते हैं पीएम मोदी’
जस्सी सिंह ने कहा कि ’पीएम मोदी सिखों की समस्याओं को समझते हैं और वह दिल से समुदाय से प्यार करते हैं। जब वह सिख समुदाय के लोगों से मिलते हैं और बात करते हैं, तब भी उनका यह प्यार दिखाई देता है। हाल के सालों में किसी और प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए इतना नहीं किया, जितना पीएम मोदी ने किया है।’ सिख ऑफ अमेरिका संगठन के चेयरमैन ने ये भी बताया कि पीएम मोदी ने उनके समुदाय के लिए क्या क्या किया है।
सिख समुदाय की इन मांगों को पीएम मोदी ने किया पूरा
जस्सी सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाने की मांग हो या फिर गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने की, 1984 दंगे की जांच के लिए एसआईटी के गठन की या फिर विदेश में रहने वाले कई सिखों को ब्लैकलिस्ट से हटाने की, ताकि वह अपनी जन्मभूमि फिर से जा सकें या फिर कृषि कानून वापस लेने की मांग, पीएम मोदी हमेशा सिखों के साथ रहे हैं। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने काफी कुछ किया है और बहुत कुछ किया जाना बाकी है। अगर हमें मौका मिला तो हम पीएम मोदी से मिलकर हमारी मांगों को पूरा करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहेंगे।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के लिए JPC को मिले 84 लाख ईमेल और 70 बॉक्स में लिखित सुझाव, जानें कब होगी अगली बैठकें?
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
‘मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल…’, दिल्ली CM के इस्तीफे पर बोले मनोज तिवारी
बहादुरगढ़ विधानसभा से अब कुल निम्न 14 उम्मीदवार मैदान में
खेतों से लेकर ग्लोबल बिजनेस तक का सफर…रतन टाटा ने किसे दिया 135 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज?
सर्वाकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, आंकड़ा 689 अरब डॉलर तक पहुंचा