
रूस/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पीएम मोदी का एक ग्लोबल लीडर के तौर पर ओहदा लगातार बढ़ता जा रहा है। विदेशी धरती पर उन्हें कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है। बीते 10 सालों में लगभग 15 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं।

एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके सबूत हैं विदेशी धरती पर उन्हें मिलने वाले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार। PM मोदी 26 जून को ही अमेरिका और इजिप्ट के पांच दिवसीय दौरे से लौटे हैं। इजिप्ट दौरे के दौरान PM मोदी को वहां के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने अपने देश के सर्वोच्च जकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ से सम्मानित किया है। मोदी इस सम्मान से सम्मानित होने वाले भारत के पहले PM हैं। दरअसल PM मोदी को बीते 9 साल में 13 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है। इसमें भी मुस्लिम देशों की संख्या अधिक है।
पीएम मोदी का एक ग्लोबल लीडर के तौर पर ओहदा लगातार बढ़ता जा रहा है। विदेशी धरती पर उन्हें कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है। बीते 10 सालों में लगभग 15 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं।
9 जुलाई 2024 को रूस ने किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश के अत्यंत प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपॉसल’ से आधिकारिक रूप से सम्मानित किया।
More Stories
हेलीकॉप्टर हादसा: गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत, बच्ची भी शामिल
देहरादून हादसा: कुआंवाला में शराब फैक्ट्री के सामने पलटी बस, 5 सवार घायल
एशियाई जजीत्सु चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी वसुंधरा ने लहराया परचम
“पिता की अनुपम छाया”
नागरिक उड्डयन मंत्री का बड़ा ऐलान: बोइंग 787 बेड़े की होगी पूरी जांच, ब्लैक बॉक्स से मिले संकेत
बांग्लादेश में टैगोर के पैतृक आवास पर हमला, पांच गिरफ्तार