नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/ मानसी शर्मा/- – संसद का मानसून सत्र खत्म होते ही विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए को भाजपा करारा झटका देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी सांसदों की संसदीय दल की बैठक में इसका एलान करते हुए कहा कि पर बीजेपी संसद सत्र खत्म होते ही देश में क्विट इंडिया अभियान चलायेगी। इस अभियान में तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को भारत छोड़ने का नारा दिया जाएगा।
पीएम मोदी मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने साथी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. इसी बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आने वाले महीनों में बीजेपी क्विट इंडिया मूवमेंट अभियान चलाएगी. इस अभियान के अंतर्गत भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को भारत छोड़ने को कहा जाएगा.
’सामाजिक न्याय की बाते करने वाले लोगों ने ही देश का नुकसान किया’
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं उन लोगों के ही इस गठबंधन ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण के कारण सामाजिक न्याय देने में बाधा पहुंचाई और देश का बड़ा नुकसान किया।
वहीं विपक्षी एकता को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कल राज्यसभा में ही विपक्षी एकता का सेमीफाइनल दिख गया। उनका इशारा दिल्ली सेवा विधेयक की तरफ था, जहां पर संयुक्त विपक्ष भी बीजेपी के प्रस्ताव को रोक नहीं पाया।
एक-दूसरे पर शक करता है विपक्ष, आपस में ही अविश्वास
सूत्रों ने जानकारी दी कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने साथी नेताओं से कहा कि विपक्ष के नेता खुद एक दूसरे से नफरत करते हैं। उनके बीच आपस में ही अविश्वास है। विपक्षी दलों के बीच आपसी टेस्ट के चक्कर में नो कॉन्फिडेंस मोशन लाए हैं। ये इंडिया नहीं घमंडी गठबंधन है। पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद चाहते हैं कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए अंतिम गेंद पर छक्का मारें।
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, घोषणा जल्द होने की संभावना
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
सीखने की कोई उम्र नहीं होती: शकुंतला ठाकुर
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका