
दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब कूद पड़े हैं। उन्होने आज सीलमपुर में कांग्रेस के लिए अपनी पहली चुनावी जनसभा में आप-भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल मे कोई अंतर नही है। दोनो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सीलमपुर में आयोजित एक रैली में कहा बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने में लगे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा चाहे जो हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे।

ये भाई को भाई से लड़वाते हैंः-
अंबेडकर जी के संविधान पर नरेंद्र मोदी रोज अटैक करते हैं। मेरी और कांग्रेस की राजनीति में स्पष्टता है। जब तक मैं जिंदा हूं, किसी भी हिंदुस्तानी पर आक्रमण होगा तो वो किसी भी धर्म और जाति का हो, मैं रक्षा करूंगा। कांग्रेस के सांसद ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा जब मैं जातीय जगगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल की ओर से एक भी शब्द सुनाई नहीं देता है। राहुल गांधी ने आगे कहा केजरीवाल जी आए थे शीला जी की सरकार थी। केजरीवाल जी ने बहुत बड़ा प्रचार किया, दिल्ली को साफ़ रखूँगा, पेरिस बना दूंगा। उन्होंने कुछ नहीं किया, आज दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है।
बीजेपी लोगों को लड़ा रही
राहुल गांधी ने कहा आप केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है। दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस नेता ने कहा भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। हमारे लिए सभी समान हैं। उन्होंने कहा बीजेपी लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा। बता दें कि सीलमपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। हालांकि पिछले 2 चुनाव में यहां से आप ने बढ़त हासिल की है। ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में अपनी खोई जमीन हासिल करने के लिए सीलमपुर जैसी सीट का चुनाव किया।
More Stories
ईरान बचाएगा भारतीय नर्स निमिशा प्रिया की जान, दोस्ती निभाते हुए यमन हूती से की बातचीत
मैनपुरी में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया, पत्नी के अपहरण में था मुख्य गवाह
बस रोकी और आईडी देखकर उतारा मौत के घाट, बलूचिस्तान में 7 यात्रियों की गोली मारकर की हत्या
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का जलवा, ICC रैंकिग में बाबर आजम को पछाड़ा
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की फुस्स शुरुआत, खाली स्टैंड्स देख कैमरा भी मायूस