मानसी शर्मा/- आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025की शुरुआत बुधवार (19फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हुई। हालांकि, इस बड़े आयोजन के पहले ही मैच में उम्मीदों के विपरीत स्टेडियम खाली नजर आया। कराची के नेशनल स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बेहद कम रही, जिससे पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल उठने लगे। बता दें कि,29साल बाद पाकिस्तान में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।

उम्मीद थी कि उद्घाटन मैच में भारी भीड़ जुटेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन स्टेडियम के कई स्टैंड खाली दिखे।करीब 30,000दर्शकों की क्षमता वाले नेशनल स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा खाली रहा, जिससे टूर्नामेंट को लेकर उत्साह पर असर पड़ा। स्टेडियम में सुधार के बाद भी नहीं उमड़ी भीड़ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने कराची और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सुधार कार्य करवाया था। लेकिन पहले ही मैच में कम भीड़ ने टूर्नामेंट की लोकप्रियता को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। 1996के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025पाकिस्तान के लिए खास है क्योंकि 1996के बाद यह पहला मौका है जब वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

पिछली बार पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप होस्ट किया था। इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। भारत और सेमीफाइनल के मैच दुबई में होंगे, जबकि पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी अन्य मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट 19फरवरी से 9मार्च तक चलेगा। फाइनल का आयोजन स्थल भारत पर निर्भर अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। अन्यथा, फाइनल पाकिस्तान में आयोजित होगा।पाकिस्तान के लिए इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही गर्व की बात हो, लेकिन शुरुआती मैच में दर्शकों की कमी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

About Post Author