नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/इस्लामाबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन को झटका दिया है। चीन के स्वामित्व वाले टिकटॉक ऐप पर पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। बुधवार को पाकिस्तान में आपत्तिजनक सामग्री परोसने के आरोप में टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया गया है। चीन के इस ऐप ने अपने विवादित कंटेंट को लेकर कई धार्मिक एक्टिविस्टों और प्रशासन से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। पाकिस्तान की एक अदालत के आदेश के बाद इससे पहले इसी महीने दो दिन के लिए इस ऐप को बैन किया गया था। हालांकि, यहां कई वकील देश में सरकारी सेंसरशिप और पाकिस्तान की इंटरनेट और मीडिया पर नियंत्रण बनाने को लेकर समय-समय पर आलोचना करते रहते हैं।
चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन करने को लेकर यहां टेलिकॉम अथॉरिटी ने कहा है कि ’यह एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि टिकटॉक पर लगातार आपत्तिनजक सामग्रियां अपलोड की जा रही थीं और शिकायत के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था।’ बहरहाल इस प्रतिबंध को लेकर टिकटॉक के जनप्रतिनिधि की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।
बता दें कि पाकिस्तान में टिकटॉक के उपयोगकर्ता बड़े पैमाने पर मौजूद हैं। कई लोग यहां इस ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने के लिए भी करते हैं। हालांकि पाकिस्तान में टिकटॉक की आलोचना भी होती है। टिकटॉक पर गंदी साग्रियां और स्ळठज्फ कंटेंट परोसने के आरोप लगते हैं। जून के महीने में टिकटॉक ने करीब 6 मिलियन वीडियो को डिलीट किया था। यह कार्रवाई आम यूजर्स और अधिकारियों की शिकायत के बाद की गई थी। इसमें से 15 फीसदी वीडियो इसलिए डिलीट किये गये थे क्योंकि वो अश्लील थे। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी थी। पाकिस्तान में प्रशासन ने पहले यूट्यूब से भी आपत्तिनजक कंटेंट ब्लॉक करने के लिए कहा था। यहां कई डेटिंग ऐप्स पर भी बैन है।
-आपत्तिजनक सामग्री परोसने के मामले को लेकर टीकटॉक ऐप पर लगाया प्रतिबंध
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की शानदार जीत, शहर का नाम किया रोशन