
अनीशा चौहान/- पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा आत्मघाती हमला सामने आया है। खैबर पख्तूनख्वा के गाला जिले के बेशम कस्बे में चीनी काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। DIG मालाकंद के मुताबिक, हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी चीनी बस से टकरा दी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से चीनी इंजीनियरों के काफिले को टक्कर मार दी। ये सभी इंजीनियर थे जो इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू जा रहे थे। दासू में उनका डेरा है। वहां बांध निर्माण का काम चल रहा है।
गंडापुर ने कहा, “हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।” दासू एक प्रमुख बांध का स्थल है और इस क्षेत्र पर पहले भी हमला हो चुका है। 2021 में एक बस में हुए विस्फोट में नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोग मारे गए। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। गंडापुर ने कहा, काफिले में शामिल बाकी लोग सुरक्षित हैं।

इस पहले हुआ था नौसैनिक एयरबेस पर हमला
आपको बता दें कि, ये हमला पाकिस्तानी नौसैनिक एयरबेस पर हमला करने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें कम से कम एक अर्धसैनिक सैनिक की मौत हो गई, जबकि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और सभी पांच हमलावरों को मार गिराया। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में तुरबत अड्डे पर सोमवार को हुआ हमला पिछले सप्ताह में किसी सैन्य सुविधा पर जातीय बलूच लड़ाकों द्वारा किया गया दूसरा हमला था। प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ के कार्यालय से एक बयान में कहा गया, “हम एक बड़े नुकसान से बच गए।”

More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा