नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दुनियाभर में कोरोना के केस बढ़ने का असर क्रूड ऑयल, यानी कच्चे तेल की कीमतों पर नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम हुई हैं। इसका असर भारत में भी दिखा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पांच दिन बाद फिर एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कमी की गई। इसमें अभी और गिरावट का अनुमान है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 90.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल 80.87 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि, राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल अभी भी 100 रुपए के पार बना हुआ है। यहां पेट्रोल 101.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लिटर कीमतः-
शहर पेट्रोल डीजल
कोलकाता 90.77 83.75
मुंबई 96.98 87.96
चेन्नई 92.66 85.96
गुरुग्राम 88.26 81.21
नोएडा 88.81 81.21
बेंगलुरु 93.59 85.75
चंडीगढ़ 87.14 80.57
जयपुर 96.86 89.15
पटना 92.89 86.12
भोपाल 98.58 89.13
मिस्र की स्वेज नहर में बड़े कार्गो जहाज के कारण पैदा हुए ब्लॉकेज से क्रूड की कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी। अब यूरोप के बड़े हिस्से में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पूरी दुनिया में इकोनॉमिक रिकवरी में स्लोडाउन की चिंता बढ़ गई है। कोविड-19 को रोकने के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों से वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की डिमांड में कमी आने की आशंका जताई जा रही है।
लगातार नेगेटिव खबरों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थीं। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 0.78ः की गिरावट के साथ 63.65 डॉलर प्रति बैरल पर, जबकि क्रूड 1.05ः की गिरावट के साथ 59.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। हालांकि, मंगलवार को सुबह 9.30 बजे ब्रेंट क्रूड 0.23ः की तेजी के साथ 65.13 डॉलर प्रति बैरल और क्रूड 0.31ः की तेजी के साथ 61.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से रुपए में कमजोरी आएगी। इसका नतीजा यह होगा कि कच्चे तेल की कीमत कम होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी।कोविड-19 के मामले बढ़ने और मांग घटने से क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आएगी। इसके अलावा चीन की ओर से क्रूड ऑयल के कम आयात से भी इसकी कीमतों पर असर पड़ेगा।
More Stories
‘कांग्रेस का वोट बैंक मत बनो…’, मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
बिग बॉस के अंगने में ‘गधे’ का क्या काम है! क्या कंटेस्टेंट्स के साथ होगी जानवरों की एंट्री?
पहले बयानबाजी…अब बढ़ा रहे हैं दोस्ती का हाथ, आखिर क्यों बदल रहा है मुइज्जू का रुख?
मंगलवार के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते है आपके सितारे
त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और ‘लाल’ हुआ टमाटर