नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (चंदौली) पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदी तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार किया। यह गिरोह अवैध तरीके से चांदी की खेप लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान इस गिरोह को पकड़ा।
चांदी और नगदी की बड़ी मात्रा बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन युवकों के पास से एक क्विंटल से अधिक चांदी की सिल्लियां और 3 लाख 75 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। जीआरपी के अनुसार, बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम को भी सूचित किया है और मामले की जांच की जा रही है।
घटना का विवरण
जीआरपी के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1-2 के पास स्थित शौचालय के पास हुई। यहां तीन युवक संदिग्ध तरीके से दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उनके सामान की तलाशी ली, जिसमें चांदी की सिल्लियां और नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चांदी की खेप को वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, लेकिन उनके पास इस संबंध में कोई वैध कागजात नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी तस्करी में शामिल रहा गिरोह
जीआरपी के अनुसार, यह गिरोह पहले भी चांदी की तस्करी में शामिल रहा है। पुलिस अब जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम के साथ मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रही है। डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल एक क्विंटल, 3 किलो, 119 ग्राम चांदी और 3 लाख 75 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई चांदी की तस्करी और अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखने के पुलिस के प्रयासों का एक हिस्सा है।
4o mini
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
64 लोगों ने 4 साल तक बच्ची को बनाया दर्रिंदगी का शिकार, अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
पीएम मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं- राहुल गांधी