
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मंगलवार को एक रेलवे के एक निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में सीमेंट और लोहे से बने गार्टर की चपेट में आकर चार ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को निकालने की कोशिश कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि पुल के एक गार्टर के रात में निकलकर गिर जाने से यहां खड़े ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई। इस संबंध में एफआइआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान राम बहादुर (50 साल) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से फतेहपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। राम बहादुर पार्किंग वाले ट्रकों में नाइट वॉचमैन का काम करता था। हादसे के समय वह ट्रक में सो रहा था। इस पुल का निर्माण 2014 से अभी तक बंद है।
आपदा प्रबंधन टीम, कैट एम्बुलेंस और एसएचओ पंजाबी बाग मौके पर हैं। इससे पहले, दिल्ली फायर सर्विसेज ने जानकारी दी थी कि पुल के ढहने से एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। दमकल की दो गाड़ियां राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। अभी और कितना जानमाल का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने छत काटकर उड़ाए 25 करोड़ के जेवरात
अभय चौटाला को सोपी INLD की कमान , ओपी चौटाला ने बनाया बेटे को अपना उत्तराधिकारी
पवन खेड़ा ने PM मोदी पर बोला हमला कहा -सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धियों नहीं
CM अशोक गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव मुश्किल में ठिकानों पर ED की रेड
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिया बेटी को जन्म
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न