नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/– नॉर्थ जिला के तहत वजीराबाद पुलिस ने शाहदरा औद्योगिक एरिया से टाटा एसीई वाहन से लूटी गई 10 तांबे की स्लैबों के मामले को 12 घंटे में सुलझाते हुए एक लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से 12 लाख रूपये मुल्य की 10 की 10 तांबे की स्लैब बरामद कर ली है। इसके साथ ही अपराध के कमीशन में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स, अपराध करने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक टीएसआर तथा अपराध करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक टैक्सी भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनमें 3 आरोपी पहले भी 13 लाख की तांबे की स्लैब चोरी करने में शामिल रहे हैं। डीसीपी नॉर्थ ने श्री कलसी ने टीम के सभी सदस्यों को ईनाम देने की भी घोषणा की है।
इस संबंध में नॉर्थ जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 22 नवंबर को शाहदरा औद्योगिक एरिया से एक लूट की कॉल वजीराबाद पुलिस को मिली थी जिसमें जहांगीर पुरी दिल्ली निवासी मनीष कुमार ने अपनी टाटा एसीई वाहन में अपने चचरे भाई विकास के साथ खरखोदा हरियाणा से शाहदरा की एक कंपनी को 2200 किलोग्राम यानी 14 स्लैब तांबे की लाया था लेकिन जब वह आउटर रिंग रोड़ पर जगतपुर फ्लाईओवर के पास पंहुचा तो उन्हे एक व्यक्ति ने रोक लिया और फिर अचानक कई लोग आ गये और उनमें से दो ने विकास को कुचल दिया और गाड़ी को जबरन नंदलाल झुग्गी, तिमारपुर, दिल्ली क्षेत्र के पास ले जाया गया और 10-15 मिनट के भीतर, आरोपी व्यक्तियों ने 10 स्लैब को लूटकर दूसरी गाड़ी में स्थानांतरित कर दिया और मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने मनीष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसीपी तीमारपुर राजकुमार ने एसएचओ वजीराबाद भास्कर शर्मा के नेतृत्व में एसआई अंजनी कुमार, एसआई प्रवीण कुमार, एसआई शंकर लाल, एएसआई मुकेश, एचसी कैलाश, सीटी अजय, सीटी अनिल, सीटी अर्जुन, सीटी अतुल और सीटी प्रदीप की एक टीम गठित की और कार्यवाही के निर्देश दिये। टीम ने घटना स्थल के आसपास तकनीकी जांच कर गंभीर प्रयास किया और आरोपी व्यक्तियों के बारे में कोई सुराग पाने के लिए अपने स्रोतों को तैनात किया। टीम ने घटना स्थल के पास स्थापित 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और अपराधियों द्वारा उठाए गए संभावित मार्गों का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान कर सात कुख्यात लुटेरों को दिल्ली, लोनी व यूपी के कई ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट का सारा सामान व एक टैक्सी, टीएसआर तथा अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान
1. मो. दानिश पुत्र मो. शाहिद, निवासी शंकर विहार, प्रथम पुस्ता, सभापुर, दिल्ली, आयु -23 वर्ष। (पहले डकैती, डकैती, स्नैचिंग, सेंधमारी, चोरी, शस्त्र अधिनियम और जुआ अधिनियम के 17 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया था, जो पीएस जीटीबी एन्क्लेव, वजीराबाद में पंजीकृत था। , न्यू उस्मानपुर, भजनपुर, विवेक विहार, जाफराबाद, करावल नगर और मानसरोवर पार्क)।
2. बाबू खान / सद्दाम पुत्र मोबिन निवासी गांव। कुराला, पीओ भटदरा, जिला। बुलंदशहर, यूपी, उम्र -26 साल। (पहले पीएस वजीराबाद में दर्ज डकैती के एक मामले में शामिल पाया गया)।
3. शाहरुख पुत्र फजर मोहम्मद निवासी प्रेम नगर, लोनी, गाजियाबाद, यूपी, आयु-26 वर्ष (पहले पीएस जीटीबी एन्क्लेव और वजीराबाद में दर्ज डकैती के 02 मामलों में शामिल पाया गया)।
4. धर्मेंद्र कुमार / चाचा पुत्र लेफ्टिनेंट जगदीश चंद वर्माआर/ओ डीएलएफ कॉलोनी, अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद, यूपी, आयु-47 वर्ष।
5. इलियास पुत्र अकरम निवासी प्रेम नगर, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, आयु-31 वर्ष। (पहले पीएस जीटीबी एन्क्लेव और वजीराबाद में दर्ज डकैती के 02 मामलों में शामिल पाया गया)।
6. शादिक पुत्र/ओ शौकिन, निवासी विजय विहार चौक, विकासकुंज कॉलोनी, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, आयु- 35 वर्ष।
7. शाहनज़र मलिक / शानू पुत्र सद्दीक मलिक निवासी भगीरथ विहार, ओल्ड मुस्तफाबाद, दिल्ली, आयु 20 वर्ष (रिसीवर) (पहले पीएस वज़ीराबाद में दर्ज डकैती के एक मामले में शामिल पाया गया)। के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि इस गैग का सरगना दानिश है जो पहले भी एक 13 लाख रूपये की तांबे की स्लैब की लूट की वारदात में वांछित था जिसके साथ दो और आरोपी धर्मेंन्द्र उर्फ चाचा, इलियास व शाहरूख के साथ की थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके। डीसीपी ने मामले को सुलझाने में शामिल टीम के सदस्यों को उचित इनाम देने की घोषणा भी की है।
More Stories
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
30 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 महिलाओं समेत 3 अफ्रीकी ड्रग पेडलर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिर्ची गैंग के एक बदमाश को किया गिरफ्तार
मकोका मामले में 11 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
ढांसा गांव में लगे दादा बूढ़ा मेले में स्नैचिंग करने वाली 4 महिलाएं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
द्वारका जेलबेल सेल ने ककरोला से एक बदमाश को किया गिरफ्तार