
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- नॉर्थ जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने एक कुख्यात वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की गिरफ्तारी से 5 मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी से 4 मोटर साइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी पहले से 11 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है लगभग हर जिले में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।
इस संबंध में नॉर्थ जिला की अतिरिक्त डीसीपी अनीता रॉय ने बताया कि एक जनवरी को एएसआई दिनेश को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी पुस्ता रोड़ वजीराबाद आयेगा। एएसआई ने यह जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी। जिसपर एएटीएस के दिनेश, हवलदार बाल कृष्ण, राकेश, सिपाही दीपक व अमित की टीम बनाई गई और एसीपी जयपाल सिंह ने अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिये। टीम ने पुस्ता रोड़ वजीराबाद में जाल बिछाया और आरोपी रहमान उर्फ इरशाद उर्फ कौसर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से वन प्लस का एक उच्च श्रेणी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसे उसने बाड़ा हिन्दू राव से छीना था। वहीं पूछताछ में पुलिस ने आरोपी से 4 मोटर साइकिल भी बरामद की है। सभी चोरी की है जो विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या, चोरी व स्नेचिंग की 11 वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रहमान उर्फ इरशाद उर्फ कौसल निवासी जेजे कालोनी, बवाना, दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
भगवान से प्रीति बढ़ाने का महोत्सव है जन्माष्टमी
नेक्स्ट सुपरमॉडल एवं बेस्ट आईकॉनिक अवॉर्ड्स 2022 का सफल आयोजन संपन्न
नवगांव आसाम में ढोलक व बांसुरी तान पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा का किया गया आह्वान
जम्मू-कश्मीर में अब प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान का अधिकार
पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद
चार साल से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख का था ईनाम