नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ नेपाल/ मानसी शर्मा – बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भक्त देशभर में ही नहीं विदेशों में भी हैं। बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों में दिव्य दरबार और कथा सुनाने के बाद धीरेंद्र शास्त्री अब नेपाल पहुंचे हुए हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू में धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन रामकथा सुना रहे हैं। उनकी यह रामकथा शनिवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगी। वहीं, नेपाल पहुंचने पर उनके भक्तों ने काठमांडू एयरपोर्ट पर धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया।
धीरेंद्र शास्त्री अपनी कार से होटल की ओर जा रहे थे। तभी उनके भक्त और चाहने वाले बागेश्वर सरकार के समर्थन में नारे लगाते हुए उनकी कार के पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद भक्तों और चाहने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभी भक्त जयश्री राम के नारे लगा रहे थे। यह सब देख पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी रहा नहीं गया। वह भी कार से बाहर निकल भक्तों को उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए। बागेश्वर धाम के भक्तों का यह नजारा काफी मनमोहक नजर आया।
शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। वह यहां 19 से 21 अगस्त तक रामकथा सुना रहे हैं। उन्हें यह बुलावा नेपाल के मशहूर उद्योग घराना चौधरी ग्रुप से दिया गया है। चौधरी ग्रुप के बुलावे पर वह बुटवल-नारायण घाट रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में भक्तों को रामकथा सुना रहे हैं।
नेपाल में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा रामकथा में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। भक्तों के बीच धीरेंद्र शास्त्री की दीवानी वैसे ही है। जैसे उनकी भारत के कई राज्यों में देखने के मिली है। खासकर बिहार की राजधानी पटना में धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भक्तों की खासा भीड़ जुटी हुई थी।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल के लिए JPC को मिले 84 लाख ईमेल और 70 बॉक्स में लिखित सुझाव, जानें कब होगी अगली बैठकें?
भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब चीन से होगा महामुकाबला
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
Nipah virus से केरल में एक युवक की मौत, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
गोपाल कांडा को समर्थन देगी भाजपा, सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामंकन
“मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन आवश्यक”, सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोला हमला