
मानसी शर्मा / – दिल्ली में भयानक सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग को लगता है कि कुछ गड़बड़ हो रहा है, लेकिन दिल्ली की सर्दियों के बीच पटना का राजनीति पारा बहुत गर्म हो रखा है। बिहार की राजनीती इस वक्त बहुत हंगामा मचा हुआ है। इसका असर दिल्ली में हो रहा है। नीतीश अब आरजेडी का साथ छोड़कर एक बार फिर भाजपा का दामन थामने जा रहे है। वहीं अब तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इतनी आसानी से तख्तापटल नहीं होने देंगे।
आरजेडी तरफ से खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव ने कहा कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल किसी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकती हैं। इसी बीच आज तेजस्वी यादव 1 बजे अपने आवास पर विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
नीतीश के रवैये से नाराज शिवानंद तिवारी
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्य शिवानंद तिवारी ने नीतीश के इस रवैये से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक समय नहीं दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने उन्हें हड़काया भी। उनसे कहा कि क्या बात है, आपके पास हमारे लिए समय नहीं है। इस उन्होंने कहा कि आज बताते हैं।
लालू की उड़ी नींद
नीतीश कुमार के इस रवैया से लालू यादव भी काफी बेचैन दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को 5 बार फोन किया, लेकिन नीतीश कुमार ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहा है कि नीतीश कुमार अब भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले है।
More Stories
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.