मानसी शर्मा /- बिहार की राजनीति सियासी उठापटक लगातार जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहते तो प्रधानमंत्री भी बन सकते थे। यह किसी का भी नंबर लग सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश को गठबंधन के संयोजक या कोई अन्य बड़ा पद भी दिया जा सकता था। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सलाह दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस का आगे आना चाहिए। नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें। पहल कर उन्होंने ही इंडिया गठबंधन को बनाया था।
मैं पीएम की रेस में नहीं हूं- अखिलेश यादव
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये अभी कहना मुश्किल है। यह तो आने वाला समय बताएगा कि मैं उनके साथ कैंपन करूंगा या नहीं। पीएम पद को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पीएम की रेस में नहीं हूं। जहां पर क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हैं। वहां उनको तरजीह दी जानी चाहिए।
राम मंदिर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है। बीजपी इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने दिया नीलम कृष्ण पहलवान को अपना समर्थन
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य