
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पश्चिमी दिल्ली़/शिव कुमार यादव/- पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके से पिछले वर्ष अक्टूबर माह में गायब हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लड़की मूलरूप से नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है। लड़की के परिजनों ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई थी।
डीसीपी वेस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस टीम लगातार लड़की की तलाश कर रही थी। उधर, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को यह लड़की गायब हुई थी। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी शिकायत दी गई थी। इस बीच हमें पता चला कि लड़की उत्तम नगर इलाके में हैं। हमारी टीम दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग यूनिट दक्षिणी दिल्ली के साथ उत्तम नगर पहुंची। वहां पर पूछते-पूछते नाबालिग लड़की के पास जाने में हम सफल हुए। आरोपी नावेद भी वहां मौजूद था। इसके बाद हमें पता चला कि नाबालिग लड़की का दो बार गर्भपात कराया जा चुका है और वह अभी गर्भवती है। इसके बाद मोती नगर थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। पुलिस अब कार्रवाई कर रही है। वीरेंद्र ने बताया कि लड़की के गायब होने की जानकारी हमें राइट्स आफ वूमेन एंड चिल्ड्रेन फाउंडेशन की ओर से मिली थी। जिसके बाद हमने पुलिस के साथ मिलकर लड़की को तलाशने का काम जारी रखा।पुलिस ने बताया कि आरोपी नावेद के खिलाफ नाबालिग का अपहरण, रेप व पाक्सों एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग मोतीनगर में रहती थी और वह मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है।
More Stories
राव तुला राम अस्पताल में चिकित्सकों ने निकाली साईकिल रैली व किया पौधारोपण
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला-दक्षिण पश्चिम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नीलम कृष्ण पहलवान की बाईक तिरंगा रैली की पूरी दिल्ली में धूम, सांसद प्रवेश वर्मा भी हुए शामिल
आजादी के उत्सव में विश्व शांति का संदेश, इस्कॉन द्वारका में तिरंगे के रंगों में नजर आएँगे भगवान
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के स्पेस मिशन को नये अवसर मिलने की संभावना बढ़ी
फिर बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भीड़ से बचने की दी सलाह