नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- भविष्य में किसानों के लिए सौर फार्म विकसित करने में बैंक योग्य परियोजना को क्रियान्वित करने को लेकर नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस एस वसीहरन ने दिल्ली के उजवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सौर फार्म का दौरा कर सौर फार्म से जुड़ी तकनीकी व फाइनेंसिएल जानकारियों का अवलोकन किया।
इस दौरे के दौरान महाप्रबंधक एस एस वसीहरन ने केवीके दिल्ली की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि केविके उजवा ने किसानों से जुड़े हर मुद्दे व कृषि प्रणालियों पर काफी काम किया है। उन्होने अपने दौरे को लेकर बताया कि नाबार्ड पीएम मोदी की किसानों को बिजली फ्री देने की योजना पर काम कर रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए यह दौरा किया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में नाबार्ड सौर उर्जा फार्म विकसित करने को लेकर किसानों को वित्तिय सहायता प्रदान करने का मन बना रहा है। ताकि किसान स्वयं के सौर फार्म विकसित कर बिजली उत्पादन कर सकें। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ. डी के राणा, गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ रितु सिंह, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. बृजेश यादव तथा केंद्र के प्रसार विशेषज्ञ कैलाश ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कराया तथा नाबार्ड अधिकारी के साथ केंद्र की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
More Stories
एलबीएस संस्कृत यूनिवर्सिटी एवं इग्नू के छात्रों हेतु प्रबोधन कार्यक्रम
पंचायत संघ की ग्रामीण आप पार्षदों से मेयर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील: थान सिंह यादव
ऋषिकेश में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने गंगा प्रदूषण के खिलाफ किया जागरूकता अभियान
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 10,000 मार्शल और वॉलंटियर्स तैनात किए
भारत की युवा ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, संजू सैमसन ने रचा इतिहास
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर में फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल