
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में बढ़ता नशे का कारोबार व नशे के आदी हो चुके लोग अब अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए सारी हदे पार कर रहे है। गत 6 जनवरी को एक दोहरे हत्या कांड का मामला सामने आया जिसकी जांच में जो चौंकाने वाले तथ्य सामने उससे पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई। इस वारदात में दो नशेड़ियों ने अपने नशे के पैसे जुटाने के लिए मात्र 450 व 150 रूपये के लिए दो कैब चालकों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बिना देरी किये कार्यवाही करते हुए दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और उनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल, लूटे गए दो मोबाइल और कैब की चाबी बरामद की गई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि सात जनवरी की सुबह 8ः45 बजे रामजस मैदान के पास कैब में एक शव मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, लेकिन उसके मुंह से खून निकल रहा था। मृतक की पहचान महावीर एन्क्लेव निवासी अनिल यादव के रूप में हुई। उसका मोबाइल एवं पर्स गायब था। वह ओला के लिए कैब चलाता था। इस बाबत आनंद पर्वत थाने में हत्या का मामला दर्ज कर एसएचओ मुकेश अंतिल की देखरेख में एसआई अमित, भूपेंद्र और सिपाही सुरेंद्र ने शुरू की। इस बीच एक उबर कैब चालक छवि नाथ का शव भारत नगर इलाके में मिला। इसे लेकर भारत नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।ं. डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि आनंद पर्वत पुलिस ने जिस रूट से अनिल की कैब गई थी उसके आसपास लगे हुए 70 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस को पता चला कि मौके पर सुबह सात बजे तक यह गाड़ी नहीं खड़ी थी। पुलिस टीम ने उबर कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए कैब बुक हुई थी लेकिन कैब वहां गई ही नहीं। पुलिस टीम को यह भी पता चला कि दोनों वारदातों में एक ही मोबाइल से बुकिंग हुई है। इस मोबाइल के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसलिए पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। इससे पुलिस ने आरोपी आकाश उर्फ जिमी और जुनैद को जखीरा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उन्होंने नशे की हालत में बुकिंग कर कैब चालक को लूटने की साजिश रची। उनके साथ प्रीतम नामक एक तीसरा साथी भी था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। छह जनवरी की रात एक बजे उन्होंने कमल टी-प्वाइंट से कैब ली। रास्ते में उन्होंने कैब चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके जेब से उन्होंने पर्स एवं मोबाइल लूट लिया। इसके बाद उसके शव को उन दोनों भारत नगर इलाके में फेंक दिया और गाड़ी लेकर वह गुलाबी बाग इलाके में गए। वहां उसे लावारिस हालत में छोड़कर चले गये।
इसके बाद दोनों ने एक अन्य कैब चालक को लूटने की साजिश रची। सुबह 6.45 बजे उन्होंने दूसरी कैब आनंद पर्वत से बुक की और कुछ आगे जाने पर उन दोनों ने उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल एवं पर्स लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आकाश, नेहरू नगर का रहने वाला है। वह एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था। ड्रग्स का आदी है। ड्रग्स के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं दूसरा आरोपी जुनैद चिकन बेचता है। वह भी नशे का आदी है। वह आनंद पर्वत इलाके में पहले भी लूट की वारदात में शामिल रहा है। इस मामले में वह बीते सितंबर माह में जमानत पर छूटकर आया था।
More Stories
भगवान से प्रीति बढ़ाने का महोत्सव है जन्माष्टमी
जम्मू-कश्मीर में अब प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान का अधिकार
पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद
चार साल से फरार चल रहे हत्याभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख का था ईनाम
दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने के दिये आदेश
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट देने के मामले में गृह मंत्रालय ने दी सफाई, नही दिया कोई निर्देश