नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ निगम वार्ड जोन में चौथे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग अपनी समस्याऐं लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में पंहुचें। हालांकि अभी तक जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की संख्या कुछ कम दिख रही है लेकिन जिस तरह से जनफगढ़ निगम जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक व अधिकारी प्रयास कर रहे है उसे देखकर यही लग रहा है कि आने वाले समय में जनसंवाद लोगों की प्राथमिकता बन जायेगा।
नजफगढ़ निगम वार्ड जोन कार्यालय में आज चौथे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अवैध निर्माण, अतिक्रमण व नालियों की जल निकासी के मुद्दे छाये रहे। इस मौके पर चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने जन समस्याओं पर सीधे संवाद करते हुए एक तरफ लोगों की समस्याऐं सुनी तो दूसरी तरफ उनके निवारण के लिए विभागों के अधिकारियों से समस्याओं का तुरंत समाधान भी करवाया है। जोन चेयरमैन की इस पहल से लोगों का निगम के प्रति नजरिया भी अब बदल रहा है। जहां पहले लोग अपनी समस्याओं के लिए निगम अधिकारियों के चक्कर काटते थे अब उन्ही समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाने से लोग काफी खुश भी हैं। हालांकि अभी भी ऐसी अनेकों समस्याऐं है जिन पर अधिकारी कुछ कहने व करने को तैयार नही है लेकिन फिर भी निगम चेयरमैन श्री मलिक अधिकारियों को उनके काम के लिए प्रोहत्साहित भी कर रहे हैं ताकि अधिकारी व जनता में सामजस्य बन सके। वहीं अभी भी जनसंवाद में लोगों की संख्या को लेकर जोन चेयरमैन काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह जनसंवाद लोगों के लिए चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी लोगों की इसमें रूचि कम ही दिखाई दे रही हे। इसके दो ही कारण हो सकते हे या तो लोगों की समस्या ही नही है या फिर लोग अभी तक इस जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर संजीदा नही है। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप जनसंवाद में आयें और अपनी समस्याओं का समाधान करा कर ही जायें। यह हमारा वादा है कि यहां से कोई भी खाली हाथ नही जायेगा और अभी हुए तीन जनसंवाद कार्यक्रमों में जनसमस्याओं का समाधान अधिकारी व चेयरमैन मिलकर प्राथमिकता से करते आये हैं।
जनसंवाद की चौथी बैठक में सफाई के मुद्दे के साथ-साथ अवैध निर्माण, अतिक्रमण व नालियों की जल निकासी के मुद्दे पर कई लोगों ने अपनी शिकायत रखी। जिसपर सत्यपाल मलिक ने कहा कि अवैध निर्माण से जुड़ी शिकायतों पर कार्यवाही की जायेगी तथा ए और बी ब्लॉक धर्मपुरा के साप्ताहिक बाजार को लेकर उन्होने कहा कि इस पर की कार्यवाही की जाये, हो सके तो आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाये। आज के जनसंवाद में भले ही शिकायते कम आई हो लेकिन इसबार जोन चेयरमैन ने अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्याऐं आये उन्हे तुरंत हल किया जाये। इस मौके पर उन्होने लोगों से जनसंवाद में आने की अपील भी की।
More Stories
श्रद्धा पर्व-2024 महोत्सव में सुधांशु जी महाराज ने कृष्ण गोपाल विद्यार्थी को लोककवि सम्मान से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की जनता के नाम संदेश: BJP को फिर से जीत का भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
दुनियाभर में बढ़ता हृदय रोगों का खतरा: युवाओं में भी बढ़ रही चिंता