
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ निगम वार्ड जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर स्वीट होम में हवन कर पीएम की लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर उन्होने अनाथालय की बच्चियों को उपहार भी भेंट किये और उन्हे खाना भी खिलाया। स्वीट होम के चेयरमैन अविनाश जैन ने चेयरमैन श्री मलिक का आभार जताया।
पूरे देश में हर कोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन अपने तरीके से मनाने का प्रयास कर रहा है। एक तरफ जहां इस मौके पर वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाने पर स्वास्थ्यकर्मी जुटे है तो वहीं दूसरी तरफ लोग हवन-यज्ञ कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना कर रहे है। नजफगढ़ में भी नजफगढ़ निगम वार्ड जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने 44 वार्ड कें तहत स्वीट होम अनाथालय में बच्चियों के साथ हवन कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की और बाद में उन्हे उपहार भेंट किये। इस मौके पर चेयरमैन ने न केवल बच्चियों को खाना परोसा बल्कि उनके साथ भोजन भी किया।
इस अवसर पर श्री मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके 71वें जन्मदिन पर हमने आज अनाथालय के बच्चों के साथ हवन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की है ताकि वो इसी तरह देश की सेवा करते रहें।
उन्होने बताया कि हम कई सालों से लगातार अनाथ बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाते आ रहे है। बच्चों के साथ दिन की शुरूआत हवन से की जाती है ताकि बच्चों को हम अपनी संस्कृति से परिचित करा सके। इसके बाद के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं व उनके सपनों के बारे में बात की गई। दोपहर को बच्चियों के लिए खाना बनवाया गया और उन्हे समाजसेवियों के साथ मिलकर परोसा गया। श्री मलिक ने करीब 61 बच्चियों को उनकी जरूरत की चीजें भी उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर स्वीट होम के चेयरमैन अविनाश जैन ने बताया कि श्री सत्यपाल मलिक की पिछले कई साल से मोदी जी के जन्मदिन पर यहां बच्चों के साथ हवन करते है और फिर उनकी दुःख-सुख की बाते भी सुनते हैं। उन्होने कहा कि बच्चों के सामने उनकी पहचान को लेकर बड़ी समस्या आ रही थी जिसे चेयरमैन श्री मलिक ने दूर करने का आश्वासन दिया है। और अब बच्चों को निगम जन्मप्रमाण पत्र देगा ताकि बच्चें स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाई कर सकें। हम स्वीट होम की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
More Stories
अब बिना दवा के कंट्रोल करें अपना शुगर बस ! करना होगा दोपहर के वक्त एक छोटा सा काम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली जी-20 का चीन का पहला झटका, इटली ने चीन के बीआरआई को छोड़ने का दिया संकेत
700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंच महायोग, रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर ज्योतिषियों की राय
समाज के लिए मिसाल बने नन्हें आरव और राजवीर
अदालतों में प्रॉस्टिट्यूट-मिस्ट्रेस जैसे शब्द अब नही होंगे इस्तेमाल