नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में निगम जोन के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए निगम चेयरमैन ने एक नायाब योजना लागू की है। इस योजना के तहत हर महीने हर वार्ड से एक-एक सफाई कर्मी का चयन किया जाता है जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता है। इस बार भी निगम जोन कार्यालय में जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने 25 सफाईकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके श्री मलिक ने सफाईकर्मियों को कोरोना किट व मिठाईयां भी बांटी।
इस अवसर पर जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि सफाईकर्मी कोरोना काल में अपने जीवन को दांव पर लगा कर हमारे लिए सफाई का कार्य सुचारू रूप से चलाये हुए हैं। ऐसे कठिन समय में सफाईकर्मियों का सम्मान न केवल सफाईकर्मियों का हौंसला बढ़ायेगा बल्कि उनमें अपनी जिम्मेदारी के प्रति निष्ठा भी बढेगी। उन्होने बताया कि निगम अधिकारी हर महीने नजफगढ़ जोन के सभी 25 वार्डों से एक-एक सफाई कर्मी का चयन करते है। इस अवसर पर उन्हे बाकायदा प्रशस्ति पत्र व मिठाईयां भी भेंट की जाती हैं। उन्होने कहा कि नजफगढ़ निगम जोन के सभी वार्डों में कोरोना महामारी के दौरान भी सफाई में कोई कमी नही आने दी गई। अधिकारी व सफाईकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे है। सभी निगम पार्षदों ने भी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के पूरे प्रयास किये है। हम भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा के कार्यों को करते रहेंगे। आज जिन 25 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया, उनके चेहरों पर काफी मुस्कान थी। इस अवसर पर सम्मानित सफाईकर्मियों के चेहरो पर मुस्कान थी और उन्होने इस सम्मान के लिए चेयरमैन व दूसरे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
-जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने शाल भेंट कर किया सम्मान, कर्मियों को कोरोना किट व मिठाईयां भी बांटी
More Stories
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
“कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखें…”, तिरुपति लड्डू विवाद पर कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
“आप पर लाठिचार्ज किया गया…”, किसान को साधने में जुटीं प्रियकां गांधी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: कमीशन को फटकार, 3 अक्टूबर को सुनवाई