• DENTOTO
  • नजफगढ़ देहात पर मेहरबान हुए मंत्री और सांसद

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    June 2025
    M T W T F S S
     1
    2345678
    9101112131415
    16171819202122
    23242526272829
    30  
    June 22, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    नजफगढ़ देहात पर मेहरबान हुए मंत्री और सांसद

    -सांसद कमलजीत सहरावत ने मित्राऊं गांव में तो पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने घुम्मनहेड़ा में फोड़ा नारियल

    नजफगढ़ देहात/शिव कुमार यादव/– दिल्ली की भाजपा सरकार दिल्ली देहात के विकास को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली देहात को संवारने के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है, वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ देहात पर भी पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत व दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह भी काफी मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सांसद व मंत्री के अभी तक किसी भी उद्घाटन कार्यक्रम में एक साथ नहीं दिखाई देने से क्षेत्र में भाजपा की आपसी गुटबाजी को लेकर भी अब चर्चाएं होने लगी हैं।

    भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली देहात को लेकर जो वादे किए थे अब उन्हे पूरा करने के लिए दिल्ली की भाजपा पूरी तत्परता से काम करती दिखाई दे रही है। एक तरफ रेखा गुप्ता गांवों का दौरा कर रही हैं और विकास कार्यों पर अधिकारियों को निर्देश दे रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री व भाजपा के सांसद भी दिल्ली को संवारने में जुटे हैं। आज दिल्ली में नजफगढ़ देहात के अलावा कोई बड़ा ग्रामीण अंचल नही है। जिसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करा रही है। हालांकि गांवों में किसानों व ग्रामीणों के काफी मुद्दे अभी भी अनसुलझे पड़े हैं। जिनमें लाल डोरा, ग्रीन बेल्ट, आर जोन, हाउस टैक्स, बिजली-पानी, सीवर व नालियां, सामुदायिक भवन व खेलों की सुविधाऐं जैसी अनेकों समस्याऐं हैं जिन्हें अभी सरकार को हल करना है।

    लेकिन वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद व दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह तथा पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ देहात को संवारने में जुटी हैं। लेकिन विकास कार्यों के उद्घाटन पर दोनों नेताओं के एक साथ न दिखाई देने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। लोगों की माने तो पश्चिमी दिल्ली में भाजपा की गुटबाजी चरम पर है और भाजपा पूरी तरह से दो धड़ों में बंट चुकी है। इस पर अपनी बात रखते हुए नजफगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा ने कहा कि यह पूरी तरह से निराधार बात है। हमारी सांसद व मंत्री पूरी तरह से जन विकास कार्यों के लिए समर्पित हैं। पार्टी में कोई गुटबाजी व अंतर विरोध नही है।

    शनिवार को मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दरियापुर खुर्द गांव में नव निर्मित चौपाल का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि यह चौपाल गांव की एकजुटता, संवाद और संस्कारों का केंद्र बनेगी। गांववासियों द्वारा चौपाल में कुछ और सुख-सुविधा की माँग को स्वीकार कर उन्होने अधिकारियों को निर्देश भी दिये। इस अवसर पर
    विधायक संदीप सहरावत, निगम पार्षद शशि यादव भी उपस्थित रहें।

    वहीं मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने घुम्मनहेड़ा गांव में “ऊँ” के आकार में बनने वाले आधुनिक स्कूल की भी आधारशीला रखी। उन्होने मटियाला विधायक संदीप सहरावत, निगम पार्षद शशि यादव और गाँववासियों के साथ भूमि पूजन किया। इस संस्थान को लेकर उन्होने कहा कि यह संस्थान हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देगा। इसके साथ ही गांव के नालों की हर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा, साथ ही यहाँ 5000 गायों के लिए 47 करोड़ की लागत से बनने वाली विश्वस्तरीय गौशाला भी जल्द शुरू होगी।

    उधर नजफगढ़ विधानसभा के मित्राऊं गांव में ग्रामोदय योजना के तहत पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत व जोन चेयरमैन अमित खरखड़ी द्वारा लगभग 4 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया। जहां ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं से जोन चेयरमैन अमित खरखड़ी व सांसद कमलजीत सहरावत को अवगत कराया जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से सम्बन्धित समस्या, मेन रोड़ की खस्ता हालत व अन्य समस्या शामिल थी।

    इस अवसर पर जोन चेयरमैन अमित खरखड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि हम गांव की सभी समस्याओं के निवारण के लिए कटिबद्ध है। आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी। हम हमारी बड़ी बहन कमलजीत का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते है जिनके कारण ये सम्भव हो पाया। केवल मित्राऊं गांव में ही लगभग 10 करोड़ के विकास कार्य होने है जिसमें से 4 करोड़ का शुभारंभ हो चुका है और 6 करोड़ के कार्य टेंडर प्रोसेसिंग में हैं जिनका शुभारम्भ भी जल्द ही हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि गांव के सहयोग से एक जच्चा-बच्चा केंद्र की शुरुआत गांव में की जाए। अब ट्रिपल ईंजन की सरकार है कोई भी कार्य नहीं रुकेगा।

    वहीं सांसद कमलजीत सहरावत ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की पूरी टीम आप सभी की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। मैं आप सभी से केवल एक फोन दूर हूँ। आप अपनी समस्याओं से अवगत कराईए आपकी समस्या का समाधान अवश्य होगा। अब ट्रिपल ईंजन की सरकार दिल्ली में है व दिल्ली देहात के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी की विशेष परियोजनाएं हैं जिनमें अब किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी व दिल्ली देहात को उसका हक मिलेगा। साथ ही सांसद ने देश की पराक्रमी सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए सलाम किया व बताया कि ये आप सभी के विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया कि आज नरेंद्र मोदी जी का दृढ़ और मजबूत नेतृत्व देश की सेवा में है जिससे हमारी सेनाओं को जरूरत अनुसार अपना पराक्रम दिखाने की खुली छूट है। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और आतंकवाद के सफाए तक जारी रहेगा। अंत में ग्रामवासियों के साथ नारियल फोड़कर विकास कार्यो का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नजफगढ़ मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार, ईसापुर मण्डल अध्यक्ष पूनम यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ब्रह्म सोलंकी, राजेश सोलंकी, अनिल डागर, जिला मंत्री संदीप सहरावत, जयविंदर, मनोज गहलोत व मित्राऊं गांव के गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से शामिल रहे।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox