नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन अब नजफगढ़ देहात के क्षेत्र में और अधिक विस्तार पाने जा रही है। आगामी समय में ढांसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन से आगे मित्राऊँ और सुरहेड़ा होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो सेवा शुरू होगी। इस विस्तार की कुल लंबाई 6.89 किलोमीटर होगी और इसमें तीन नए मेट्रो स्टेशन जोड़े जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा मार्ग की व्यवहार्यता परीक्षण (Feasibility Test) और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detailed Project Report) तैयार करने के बाद, परिवहन विभाग को इस परियोजना के लिए कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
इस मेट्रो विस्तार के कारण नजफगढ़, जाफरपुर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को यात्रा में बहुत आसानी होगी। यह विस्तार इन क्षेत्रों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास साबित होगा, क्योंकि इससे वे दिल्ली के अन्य हिस्सों से जुड़ने में सक्षम होंगे।
विशेष रूप से, मित्राऊँ, सुरहेड़ा, डाबर एन्क्लेव कॉलोनी, गोपाल नगर कॉलोनी और जाफरपुर गांव के निवासी इस विस्तार से सीधे लाभान्वित होंगे। रावता मोड़ पर स्थित NSUT कैम्पस, ITI जैसे प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के छात्र और शिक्षक वर्ग भी इस मेट्रो सेवा से फायदा उठाएंगे। इसके अलावा, राव तुलाराम अस्पताल में आने वाले हजारों मरीजों को भी इस मेट्रो विस्तार से बेहतर पहुंच मिल सकेगी।
रावता मोड़ स्थित जाफरपुर पुलिस थाने को भी इस विस्तार से बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे इलाके में सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों में भी सुविधा होगी।
कुल मिलाकर, यह मेट्रो विस्तार नजफगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत होगी और यह क्षेत्र की आवागमन की समस्याओं को कम करने में मदद करेगा।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील