नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस के हवलदार मनोज व सिपाही विक्रम की सतर्क नजर से एक संदिग्ध वाहन चोर बच नही पाया और टीम ने उसके भागने से पहले उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की स्कूटी बरामद की है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सभी थानों की पुलिस अपराधों को रोकन व अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी सजगता व सतर्कता से कार्यवाही कर रही है। पुलिस हर क्षेत्र व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर अपराधियों को पकड़ रही है। ऐसे ही एक मामले में नजफगढ़ थाना पुलिस के हवलदार मनोज व सिपाही विक्रम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रूकवाकर जब पूछताछ की तो वह टीम के सवालों का सही जवाब नही दे पाया और स्कूटी के कागजात भी नही दिखा पाया जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जांच करने पर पता चला की वह स्कूटी डीएल 4 एससीसी 6654 डाबड़ी थाना क्षेत्र से चोरी की गई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान बिस्मुल्ला पुत्र अब्दुल मजीद निवासी झुग्गी गली नंबर 10, नई मस्जिद दीनपुर, दिल्ली उम्र 22 वर्ष के रूप में की है। आरोपी पर छावला थाना में पहले भी आर्म्स एक्ट में एक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
-आरोपी बिस्मुल्लां से चोरी की एक स्कूटी की बरामद, एक आपराधिक मामले में रहा है शामिल
1 thought on “नजफगढ़ थाना पुलिस ने दबोचा एक वाहन चोर”
Comments are closed.
दोनो पुलिस वालों को सम्मानित किया जाना चाहिए यह मेरी DCP SouthWest से विनती है