नजफगढ़/सुनील बाल्यान/- नजफगढ़ के काजीपुर गांव में देर रात कार से आये कुछ बदमाशों ने खड़ी हुई स्कार्पियो कार पर फायरिंग कर के फरार हो गए। बदमाशों ने कार के ऊपर 2 राउंड गोलियाँ चलायी जिसके कारण चालक वाली सीट की खिड़की का शीशा टूट गया। पुलिस को मौके से गोली के 2 खोखे बरामद हुए है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे दिख रहा है की बीते शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजकर 8 मिनट पर एक कार में कुछ बदमाश आते है और गांव के स्कूल के पास खड़ी एक स्कार्पियो कार पर 2 राउंड फायरिंग करते है और फरार हो जाते है। सीसीटीवी फुटेज में यह पता नहीं चल पा रहा की बदमाशों की संख्या कितनी थी।
उक्त स्कार्पियो कार काजीपुर गांव के तेजपाल यादव के बेटे जितेंदर उर्फ़ टोनी की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम को जितेंदर के पिताजी तेजपाल यादव इस स्कार्पियो कार से एक शादी समारोह में गए थे और वापसी में वह रात 9 बजे के आसपास कार को स्कूल के पास खड़ा करके अपने घर चले गए थे। करीब रात 2 बजकर 8 मिनट पर एक कार से कुछ बदमाश आये और वहाँ कड़ी स्कार्पियो कार पर फायरिंग करके फरार हो गए। गनीमत ये रही की फायरिंग के वक्त स्कार्पियो कार में कोई मौजूद नहीं था।
सुबह गांव के लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली के दो खोखे बरामद किये है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्ज़े में ले लिया है और कार के मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
एएटीएस द्वारका ने दबोचा एक ऑटो लिफ्टर
एलबीएस संस्कृत यूनिवर्सिटी एवं इग्नू के छात्रों हेतु प्रबोधन कार्यक्रम
पंचायत संघ की ग्रामीण आप पार्षदों से मेयर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील: थान सिंह यादव
ऋषिकेश में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने गंगा प्रदूषण के खिलाफ किया जागरूकता अभियान
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 10,000 मार्शल और वॉलंटियर्स तैनात किए
भारत की युवा ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, संजू सैमसन ने रचा इतिहास