द्वारका/शिव कुमार यादव/- एक तरफ जहां दिल्ली में पूरा साल प्रदुषण को लेकर मारामारी रहती है वहीं दूसरी तरफ द्वारका में प्रशासनिक विभाग स्वयं प्रदुषण को बढ़ावा दे रहे है। एनजीटी भी डीडीए व एमसीडी विभाग के सामने लाचार ही दिखाई दे रहा है। हालांकि एनजीटी दिल्ली की आबोहवा को लेकर काफी प्रयत्नशील है लेकिन द्वारका में डीडीए की जमीन पर एमसीडी द्वारा खड़े किए जा रहे कूड़े के पहाड़ को लेकर एनजीटी भी बेबस दिखाई दे रहा है। अब द्वारका की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।
एक तो गर्मी का मौसम और उपर से द्वारका में आग की घटनाओं ने लोगों को काफी परेशानी में डाल दिया है। द्वारका में एमसीडी की लापरवाही से बन रहे कूड़े के पहाड़ों में आग लगने की घटनाऐं आम बात हो गई है और इनसे उठने वाला जान लेवा जहरीला धुंआ तो लोगों के लिए एक तरह से गंभीर समस्या बन गया है। कूड़े ढेरों से उठने वाले जहरीले धुएं के खिलाफ अब द्वारकावासियों ने अभियान छेड़ दिया है और एनजीटी में इन अवैध कूड़े के पहाड़ों के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है।
द्वारका के 11 सैक्टर के बड़े हिस्से में काफी सालों से अवैध रूप से कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे कूड़े के बड़े-बड़े ढेर बन गये है। और इन ढेरों में गर्मी में आग की घटनाऐं काफी बढ़ गई है। हालांकि आसपास रहने वाले लोगों ने कई बार एमसीडी व डीडीए में इसके खिलाफ शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई हैं। अकसर इन कूड़े ढेरों में आग लग जाती है जो कई-कई दिनों तक चलती रहती है और आग के कारण उठने वाले जहरीले धुंए से लोगों का दम घुटने लगता है। बच्चे और बुजुर्गों के लिए तो स्थिति काफी असामन्य हो जाती है।
सोमवार को भी एक बार फिर द्वारका के सेक्टर 11 के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास आग की घटना देखने को मिली। मौके पर ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के प्रेसिडेंट अजीत स्वामी ने बताया की उन्होंने कॉल करके फायर ब्रिगेड को बुलाया। काफी बड़े हिस्से में मलबे में आग लगी हुई थी। उससे धुआं निकल रहा था और आसपास की चार सोसाइटियों में धुआं पहुंच रहा था। उन्होने बताया कि द्वारका में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं थी, तो जनकपुरी से गाड़ी आग बुझाने पहुंची। इनका कहना है, की एनजीटी को सरकारी डिपार्टमेंट पर भी एक्शन लेना चाहिए। जो लोग यहां पर मलबा डालते हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि इस ग्राउंड की देखभाल करने के लिए एक गार्ड संदीप भी तैनात किया गया है। गार्ड ने बताया कि उसकी मजबूरी है, दबंग लोग सुनते नहीं हैं। एमसीडी की गाड़ियां आती है, ट्रैक्टर आता है और अलग-अलग जगह से लाए गए मलबे को यहां पर जबरदस्ती डालकर चले जाते हैं। पिछले शुक्रवार को भी यहां पर आग लगी थी तब फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था।
More Stories
एएटीएस द्वारका ने दबोचा एक ऑटो लिफ्टर
एलबीएस संस्कृत यूनिवर्सिटी एवं इग्नू के छात्रों हेतु प्रबोधन कार्यक्रम
पंचायत संघ की ग्रामीण आप पार्षदों से मेयर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील: थान सिंह यादव
ऋषिकेश में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने गंगा प्रदूषण के खिलाफ किया जागरूकता अभियान
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 10,000 मार्शल और वॉलंटियर्स तैनात किए
भारत की युवा ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, संजू सैमसन ने रचा इतिहास