
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ अंबरहाई गांव के पास जाल बिछाकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभ्म के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज है और वह हत्या की कोशिश में दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। वहीं आरोपी सतीश पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व में पकड़े गये अपराधी सुनील उर्फ सोनू बोटल पुत्र सत नारायण निवासी एचएनओ सी-21/16 स्वर्ण पार्क, वीपीओ मुंडका दिल्ली से पूछताछ में आरोपी शुभम व सतीश के बारे में पता चला। शुभम अभी भी सुनील से लूटपाट व डकैती डालने के लिए संपर्क कर रहा था। वह पहले सुनील के साथ तिहाड़ जेल में भी बंद रहा था। सूचना के आधार पर एसीपी द्वारका सुनील कुमार ने एसटीएफ इंचार्ज पवन तोमर के नेतृत्व में एसआई विवेक मनडोला, एएसआई रंधावा, एएसआई अशोक, एएसआई विनोद, एएसआई धर्मेंद्र, सीटी अनिल, सीटी आजाद व सीटी शिंभू की एक टीम का गठन किया और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये। टीम ने सूचना के आधार पर अंबरहाई गांव के बाहर अपना जाल बिछाया और शुभम व सतीश को पकड़ लिया। पुलिस ने जिस बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर दोनो आये थे उसे भी जब्त कर लिया। जांच करने पर पता चला कि उक्त बाईक चोरी की है। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनो आरोपियों से एक-एक देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सतीश पुत्र गणेशीलाल निवासी शाहबाद डेयरी दिल्ली व शुभ्म उर्फ मोटा पुत्र राजकुमार निवासी शाहबाद डेयरी नई दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम पर हत्या की कोशिश समेंत 6 आपराधिक मामले दर्ज है और आरोपी सतीश पर भी 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनो से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
एनडीएमसी खेल-खेल में फ्री में निखारेगा छात्रों की खेल प्रतिभा-पहले चरण में शामिल किए गए 7 खेल
डब्ल्यूएचओ ने ब्लैक लिस्ट कीं भारत में बनी 7 सिरप, कई देशों में मौतों की बताया वजह
दिल्ली में दो भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर’ पर नहीं लगा सकती रेप का आरोप: दिल्ली हाईकोर्ट
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी कहा -नफरत की दुकानें अब नई संसद में खोली जा रही है
सनातन को खत्म करने की बात कमल हासन को लगती है बेवजह