-स्पेशल स्टाफ द्वारका की शानदार सफलता

द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऑपरेशन “नो गन्स, नो गैंग्स“ के तहत दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपीः
1 मोहित उर्फ डेनी (शिवानी एन्क्लेव पार्ट-2, द्वारका)
2 रणजीत उर्फ ओरंगा (ककरोला गांव, द्वारका)

गिरफ्तारी का ऑपरेशनः

 10 फरवरी 2025 की रात 8 बजे स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली।

 टीम ने छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन में घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

 तलाशी में राइडर के पास पिस्तौल व जिंदा कारतूस और पिलोन राइडर के पास चाकू मिला।

 बरामद बाइक भी नजफगढ़ से चोरी पाई गई।

दर्ज मामलेः
-एफआईआर संख्या 81/25 (आर्म्स एक्ट और 317 बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 75/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 51/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस द्वारका नॉर्थ)
-ई-एफआईआर संख्या 33858/24 (305(बी) बीएनएस, पीएस नजफगढ़)

पुलिस टीमः
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विश्वेंद्र (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) और एसीपी ऑप्स श्री रामअवतार के मार्गदर्शन में टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

About Post Author