
द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऑपरेशन “नो गन्स, नो गैंग्स“ के तहत दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपीः
1 मोहित उर्फ डेनी (शिवानी एन्क्लेव पार्ट-2, द्वारका)
2 रणजीत उर्फ ओरंगा (ककरोला गांव, द्वारका)
गिरफ्तारी का ऑपरेशनः
10 फरवरी 2025 की रात 8 बजे स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली।
टीम ने छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन में घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
तलाशी में राइडर के पास पिस्तौल व जिंदा कारतूस और पिलोन राइडर के पास चाकू मिला।
बरामद बाइक भी नजफगढ़ से चोरी पाई गई।
दर्ज मामलेः
-एफआईआर संख्या 81/25 (आर्म्स एक्ट और 317 बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 75/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 51/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस द्वारका नॉर्थ)
-ई-एफआईआर संख्या 33858/24 (305(बी) बीएनएस, पीएस नजफगढ़)
पुलिस टीमः
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विश्वेंद्र (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) और एसीपी ऑप्स श्री रामअवतार के मार्गदर्शन में टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान