नई दिल्ली/द्वारका/अनीशा चौहान/- द्वारका जेलबेल टीम ने सेक्टर-16 बी द्वारका से एक दुर्दांत अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले में शामिल रहा है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि नो गन्स-नो गैग्स अभियान के तहत पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक दुर्दांत अपराधी द्वारका सेक्टर-16 बी में घूम रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी रामअवतार के मार्गदर्शन व जेलबेल इंचार्ज विवेक मंडोला के नेतृत्व में एएसआई हंस, एचसी महेश, प्रदीप, सिपाही कुलवंत सिंह, रोहित, जयदीप की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए द्वारका के सेक्टर-16 बी में जाल बिछाया और एक व्यक्ति मो. सईदार पुत्र मो. हैदर को द्वारका आईटीबीपी स्कूल के पास से पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी ने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी मो. सईदार के खिलाफ अवैध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह बुरी आदतों और अपराधों में लिप्त हो गया था। इसके अलावा आरोपी ने खुलासा किया कि वह कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता था, चाहे वह अवैध गतिविधियों के माध्यम से क्यों न हो।
More Stories
सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से किया नामांकन, कहा- पिछले पांच सालों में…
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन