
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की AATS पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को नजफगहर के सुरखपुर रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम शिव कुमार उर्फ़ शिवा है जो नजफगहर के खैरा गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से ही लूटपाट और सेंधमारी सहित 18 मामले दर्ज़ है। आरोपी के खिलाफ द्वारका नार्थ थाने में साल 2017 में एक चोरी करने का मामला दर्ज़ हुआ था जिसके चलते यह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। द्वारका कोर्ट की जज नितिका कपूर द्वारा इसे इसी साल भगौड़ा भी घोषित किया गया था।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकरी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त बदमाश नजफगढ़ के सुरखपुर रोड पर किसी से मिलने आने वाला है। इसे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और संदीप की टीम बनाई गई। पुलिस ने सुरखपुर रोड पर ट्रैप लगाकर इस बदमाश को उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह यहाँ पर किसी से मिलने आया हुआ था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
सांसदों के वेतन-भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी, अब 1.24 लाख महीना पाएंगे माननीय, जानें डीटेल्स
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक मैकेनिक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
AAP सरकार में बसों में आई कमी हुआ घाटा सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पेश की DTC कैग रिपोर्ट
बी आर जी के धावकों का विभिन्न शहरों में शानदार प्रदर्शन, पदक और नकद पुरस्कारों की बारिश
प्याज की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न”
संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू