नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला की जेल बेल टीम ने 5 दिन की अथक छापेमारी के बाद बिहार से एक 20 हजार के ईनामी हत्यारें को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यहां बता दे कि 2018 में द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज जघन्य हत्याकांड में आरोपी द्वारका कोर्ट से भगोड़ा घोषित हो चुका है। आरोपी को जेबीआर सैल ने लगाातार 5 दिन तक हरियाणा, यूपी व बिहार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। डीसीपी द्वारका ने जेबीआर टीम की इस सफलता पर बधाई दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यवाही कर रही है। इसमें एटीएस, स्पेशल स्टाफ व जेल बेल टीम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 2018 में द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में हुए एक जघन्य हत्याकांड के आरोपी सोनू उर्फ ध्रुव पुत्र तारकेशवर निवासी वार्ड नंबर 5 गांव त्यार जिला भोजपुर बिहार को पकड़ने के लिए जेलबेल टीम पूरी मुस्तैदी से लगी हुई थी। क्योंकि आरोपी लगातार पुलिस पकड़ से बाहर बना हुआ था जिसके चलते द्वारका कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था और दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने आरोपी पर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। जेल बेल टीम लगातार उसको तलाशने के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले तो एसीपी आपरेशन विजय सिंह यादव ने एसआई दीपक सिवाच के नेतृत्व में एएसआई सुरेन्द्र सिंह, महेश, हवलदार दीपक, सिपाही जसवीर, विनीत व महेश की एक टीम बनाई और उस टीम का एसीपी ने स्वयं मार्गदर्शन किया।
जेबीआर टीम आरोपी का लगातार पीछा करती रही और टीम ने हरियाणा, यूपी व बिहार में आरोपी को पकड़ने के लिए बिना रूके लगातार 5 दिन तक छापेमारी की। इसके बाद आखिर टीम ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी को कोर्टै में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे द्वारका साउथ थाना के आईओ को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद वह गुजरात भाग गया और दो साल तक एक वेल्डिंग की दूकान पर काम किया तथा अपना नाम बदल-बदलकर वह जगह-जगह काम करता रहा। इसके बाद वह बिहार अपने गांव आ गया। पुलिस आरेापी से पूछताछ कर रही है। वही डीसीपी द्वारका ने पुलिस की इस कार्यवाही पर पूरी टीम को बधाई दी है।
-जेल बेल रिलीज टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए हरियाणा यूपी और बिहार में लगातार 5 दिन तक की छापेमारी
-जघन्य हत्याकांड के आरोपी को द्वारका कोर्ट पहले ही कर चुकी है भगोड़ा घोषित
More Stories
‘कांग्रेस का वोट बैंक मत बनो…’, मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
बिग बॉस के अंगने में ‘गधे’ का क्या काम है! क्या कंटेस्टेंट्स के साथ होगी जानवरों की एंट्री?
पहले बयानबाजी…अब बढ़ा रहे हैं दोस्ती का हाथ, आखिर क्यों बदल रहा है मुइज्जू का रुख?
मंगलवार के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते है आपके सितारे
त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और ‘लाल’ हुआ टमाटर