द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका एंटी बर्गलरी सेल ने 4 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो हारे कर्ज को चुकाने के लिए अपराध की दुनिया में आये थे लेकिन कब अपराध की दलदल में फंसकर आदतन चोर बन गये उन्हे पता ही नही चला। अब पुलिस ने गिरफ्तार कर 10 मामले सुलझाने का दावा किया है। हालांकि दोनो आरोपी पहले से चोरी के 50 मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान शकील उर्फ राहुल उर्फ कासिम उर्फ सलीम पुत्र दिलशाद अहमद, रंजीत उर्फ सुमित पुत्र सिया राम, राजेंदर उर्फ भूरा उर्फ महाराज पुत्र नानक चंद व तिलक राज उर्फ नंबरदार पुत्र विजेंदर सिंह के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी के सिक्के, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, एक सोने की नाक की अंगूठी, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां और तीन कार की बैटरी बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को मनोरंजन पुत्र पशुपति नाथ निवासी डी-26, डी-ब्लॉक, कुतुबविहार गोयला डेरी ने रात में घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की सूचना दी थी जिसपर एसीपी ऑपरेशन रामअवतार ने एंटी बर्गलरी सेल के निरिक्षक विवेक मंदोला के नेतृत्व में एसआई विनोद, एचसी नरेश, महिला एचसी कृष्ण, सोनिया और सिपाही हेमंत व सुभाष की टीम का गठन किया और चोरों को पकड़ने के निर्देश दिये।
टीम ने सूचना के आधार पर घटना स्थल का दौरा किया और पाया कि चार संदिग्धों ने ताले तोड़कर घर में चोरी की है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए चोरों का पीछा किया और वैगन कार के माध्यम से एक चोर रंजीत उर्फ सुमित निवासी किरारी सुलेमान के रूप में की। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन सफलता हाथ नही लगी। फिर एक दिन पुलिस को उसकी यूईआर-2 हाईवे छावला पर आने की गुप्त सूचना मिली जिसपर टीम सतर्क हो गई और नजफगढ़ की तरफ से आ रही एक वैगन आर कार का पीछा कर उसमें सवार 4 लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों शकील उर्फ राहुल उर्फ कासिम उर्फ सलीम पुत्र दिलशाद अहमद निवासी सी-50 शाहबाद डेयरी, दिल्ली, उम्र 45 वर्ष, रंजीत उर्फ सुमित पुत्र सिया राम, निवासी डी-309, इंदिरा एन्क्लेव पीएच-1 किरारी नांगलोई दिल्ली, उम्र 32 वर्ष, राजेंदर उर्फ भूरा उर्फ महाराज पुत्र नानक चंद, निवासी ए-359, होलंबी कलां मेट्रो विहार, नरेला दिल्ली, उम्र 42 वर्ष तथा तिलक राज उर्फ नंबरदार पुत्र विजेंदर सिंह, निवासी मकान नंबर ए-197, गली नंबर 11 किराड़ी, सुलेमान नगर, पीएच-1 दिल्ली, उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तार के बाद पुलिस ने 10 मामलों के सुलझने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपी शकील, रंजीत उर्फ सुमित और राजेंद्र उर्फ महाराज थाना अमन विहार और नरेला दिल्ली के बीसी हैं। सभी आरोपी नशे के आदी होने के साथ-साथ आदतन जुआरी भी हैं। वे 12 साल पहले अमन विहार में अनिल नाम के व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने गठबंधन बनाया और चोरियां करना शुरू कर दिया. उन्होंने पूरे डेली में कई अपराध किए और पिछले एक साल से वे अनिल द्वारा उपलब्ध कराई गई वैगन-आर कार में छावला और आसपास के इलाके में आ रहे हैं। चोरियां करने के बाद वे चुराए गए गहनों का एक हिस्सा अनिल और वेलकम इलाके में शकील के एक जानकार ज्वैलर को देते हैं।
-पुलिस ने आरोपियों से लाखों के आभूषण व बैटरियां की बरामद
-आरोपी पहले से 50 से ज्यादा चोरी के मामलों में रहे है शामिल, 10 मामले सुलझने का दावा
More Stories
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को हटाया, विपक्षी दलों ने की थी शिकायत
गढ़वा में सोरेन सरकार पर गरजे पीएम मोदी, रोटी-बेटी-माटी का उठाया मुद्दा
‘आज युवा सिफारिश की बजाय मेहनत कर रहे हैं’ पुस्तक मेले में बोले सीएम नायब सैनी
पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें! पहले डाला तेजाब…फिर सुलह के नाम पर चाकू से गोदा
‘अगर नामांकन वापस नहीं लिया तो…’ शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने दी बागी उम्मीदवारों को चेतावनी
मिथुन चक्रवर्ती की पहली बीवी हेलेना ल्यूक का निधन, फेसबुक पर किया था ये आखिरी पोस्ट