
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- कोविड-19 महामारी में कोरोना मरीजों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में लाखों जरूरतमंदों का सहारा बना द्वारका का इस्कॉन मंदिर एक बार फिर मानवता की सेवा के लिए आगे आ गया है। दिल्ली में जैसे ही मिली लॉकडाउन की शुरूआत हुई वैसे ही द्वारका इस्कॉन मंदिर ने भी गरीबों, वरिष्ठों व कोरोना मरीजों को घर पर खाना खिलानें के लिए अपनी बड़ी रसोई के द्वार खोल दिये। अब दिल्ली व एनसीआर में कोई भी इंसान भूखा नही सोयेगा।
शुक्रवार को द्वारका इस्कॉन मंदिर ने अपनी बड़ी रसोई की विधिवत शुरूआत कर दी। इस मौके पर मंदिर के उपाध्यक्ष अमोघ लीलादास ने बताया कि इस्कॉन मंदिर द्वारका ने कोविड-19 काल में दिल्ली व एनसीआर में लाखों लोगों को रोजाना भोजन कराया था। इसके लिए सरकार भी उनकी सहायता के लिए आगे आ गई थी। अब नये साल में एक बार फिर कोरोना देश में पैर पसार रहा है और दिल्ली में तो इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए मिनी लॉकडाउन अर्थात् वीक एंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। ऐसे में लोगों को विशेषकर वरिष्ठों, प्रेग्नेंट महिलाओं, बच्चो व कोरोना मरीजों को भोजन की कोई समस्या ना हो, उसके लिए द्वारका इस्कॉन मंदिर ने एक बार फिर अपनी बड़ी रसोई शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि हम लोगों को उनके घरों में भोजन सप्लाई करेंगे। यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। हर जरूरतमंद को उसके घर पर भोजन दिया जायेगा। इसके लिए हमने हैल्प लाइन नंबर 9717544444 भी जारी कर दिया है। कोई भी जरूरतमंद इस नंबर पर कॉल कर भोजन मंगा सकता है। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम हर जरूरतमंद व भूखें को खाना खिला सकें।
More Stories
राव तुला राम अस्पताल में चिकित्सकों ने निकाली साईकिल रैली व किया पौधारोपण
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला-दक्षिण पश्चिम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
नीलम कृष्ण पहलवान की बाईक तिरंगा रैली की पूरी दिल्ली में धूम, सांसद प्रवेश वर्मा भी हुए शामिल
आजादी के उत्सव में विश्व शांति का संदेश, इस्कॉन द्वारका में तिरंगे के रंगों में नजर आएँगे भगवान
रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के स्पेस मिशन को नये अवसर मिलने की संभावना बढ़ी
फिर बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भीड़ से बचने की दी सलाह