
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/टोक्यो/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पिछले काफी समय से लंबित ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो खंड के उद्घाटन का कार्यक्रम एक बार फिर लगभग दो सप्ताह के लिए आगे खिसक गया है। डीएमआरसी ने पास के इलाकों के एक हिस्से से स्टेशन तक पहुंच प्रदान करने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य के लंबित रहने को लेकर स्थगित किया है।
यहां बता दें कि डीएमआरसी ने 6 अगस्त को ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो खंड के उद्घाटन का ऐलान किया था। लेकिन खैरा मोड़ को गोपाल नगर से जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण सड़क लिंक के एक हिस्से को ढांसा बस स्टैंड स्टेशन के बाहर रिवर्सल सुविधा पर निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों के लिए अवरुद्ध करना पड़ा। हालांकि, रिवर्सल एरिया में टनलिंग का काम पूरा होने के बाद, सड़क को अब बहाल किया जा रहा है और जल्द ही तैयार हो जाएगा जिससे नजफगढ़ से परे विभिन्न आंतरिक क्षेत्रों से स्टेशन तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड खंड के उद्घाटन की तिथि इस लंबित कार्य के पूरा होने के बाद शीघ्र ही सूचित की जाएगी। इस बीच, पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी खंड का उद्घाटन 6 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को ही होगा जैसा कि पहले घोषित किया गया था।
More Stories
मेट्रो में फिर अश्लील हरकत आई सामने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेट्रो के आगे कूदी युवती सफदरजंग अस्पताल की गई रेफर , कटा हाथ
वेडिंग update: दुल्हन परिणीति चोपड़ा का घर हुआ रोशन तो दिल्ली में राघव चड्ढा का सजा बंगला
महिला ने दिया एलियन जैसे बच्चे को जन्म तस्वीर हुई वायरल
डायबिटीज होगी जड़से खत्म , इस का सेवन करने से होगा दिल सेहतमंद काजू बादाम का बाप है यह मेवा
27 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज 500 किमी से ज्यादा, सेफ्टी में है 5 स्टार रेटिंग