देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी- इमरान रजा

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
September 19, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

देश शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी- इमरान रजा

-रेवाड़ी डीसी इमरान रजा ने कारगिल विजय दिवस पर क्षेत्र व देश के शहीदों की शहादत को किया नमन -पौधरोपण के साथ दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रेवाड़ी/शिव कुमार यादव/- रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की 24वी वर्षगांठ के अवसर पर भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि देश वीर जवानों व शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा, जिनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं।
                डीसी इमरान रजा ने बुधवार को हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 व 71 टी प्वाइंट पर आयोजित शहीद परिजन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक आर्टिलरी मेजर जनरल अरविंद कुमार यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीसी ने कहा कि देश सेवा करने का जज्बा दक्षिण हरियाणा के खून में है। दक्षिण हरियाणा पूरे विश्व में सैनिकों की खान के नाम से प्रसिद्ध है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। आज भी देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि फौज, सेना व आर्मी सेना देश सेवा करने के बेहतरीन माध्यम है। युवाओं को चाहिए कि वे फौज, सेना, आर्मी में जाकर देश हित में अपना योगदान करते हुए अपना करियर बनाएं।

शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है हरियाणा का इतिहास : इमरान
डीसी ने कहा कि कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्ति और रणबांकुरों की धरती रही है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 26 जुलाई बहुत ही गर्व का दिन होता है। इस दिन देश के उन वीर जवानों के बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने बिना किसी परवाह के देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। डीसी ने इस अवसर पर लिसाना के शहीद की वीरांगना सहित अन्य शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया।

डीसी व एसपी ने शहीद स्मृति वन में किया पौधारोपण :
इससे पहले डीसी इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण व ने हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत शहीद स्मृति वन स्थापना कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीसी इमरान रजा ने आमजन विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे रेवाड़ी जिला को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में बढ़चढकऱ भागीदार बनें। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि आमजन को चाहिए कि वे पौधा लगाकर अपने बच्चों की तरह उसका पालन-पोषण करें। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर फलों के पौधे लगाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर पौधों की देखभाल के लिए भी यहां आते रहेंगे। इस अवसर पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों व स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढकऱ भाग लेते हुए पौधारोपण किया।
                  इस अवसर पर आईएफएस एडीशनल सीईओ जीएमडीए गुरूग्राम सुभाष यादव, सीएफ साउथ गुरूग्राम वासवी त्यागी, डीएफओ रेवाड़ी दीपक पाटिल प्रभाकर, डीजीएम एनएचएआई धीरज कुमार, मुख्य संरक्षण रेजांगला शौर्य समिति कर्नल रणबीर सिंह यादव, सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल सरिता यादव, आईटीबीपी से कमांडेन्ट सुरेंद्र सिंह, राष्टड्ढ्रीय संयोजक कमल सिंह यादव, चीफ मैनेजर सुरेंद्र सिंह यादव, महासचिव विजय पाल सिंह, एडवोकेट नरेश चौहान राष्टड्ढ्रपूत, सरपंच जयको राव, सरपंच मनीषा, धर्मबीर यादव गबरू सहित पर्यावरण योद्धा टीम रेवाड़ी, युद्ध वीरांगनाएं, शहीदों के स्वजन व विद्यालयों के विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox